बांटे पर खेत जोत रहे दलित किसान को निकाला:खर्च और मजदूरी मांगने पर मारपीट, जातिसूचक गालियां दीं; पुलिस ने केस दर्ज किया
बांटे पर खेत जोत रहे दलित किसान को निकाला:खर्च और मजदूरी मांगने पर मारपीट, जातिसूचक गालियां दीं; पुलिस ने केस दर्ज किया

रतनगढ़ : चूरू जिले के रतनगढ़ में एक दलित किसान के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। घुमांदा गांव के झाबरमल मेघवाल (35) ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। झाबरमल मेघवाल गांव के मनफूल जाट के खेत को बांटे पर जोत रहे थे। मनफूल की सास विमला देवी और बेटे संजय ने खेत पर आकर झाबरमल की मां और पत्नी को बाहर निकाल दिया। उन्होंने कहा कि अब फसल से उनका कोई संबंध नहीं है। जब झाबरमल ने इस कार्रवाई का विरोध किया और खेती में लगे खर्च तथा मजदूरी की मांग की। इस पर आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की और जातिसूचक गालियां दीं। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। रतनगढ़ डीएसपी अनिल कुमार मामले की जांच कर रहे हैं।