फतेहपुर-रामगढ़ में बारिश से फसल नुकसान:पूर्व विधायक महरिया ने प्रभारी मंत्री को सौंपा ज्ञापन, किसानों को जल्द मुआवजे के निर्देश
फतेहपुर-रामगढ़ में बारिश से फसल नुकसान:पूर्व विधायक महरिया ने प्रभारी मंत्री को सौंपा ज्ञापन, किसानों को जल्द मुआवजे के निर्देश

फतेहपुर : फतेहपुर-रामगढ़ क्षेत्र में अत्यधिक बारिश से किसानों की खरीफ फसलों को हुए नुकसान के मुद्दे पर रविवार को कार्रवाई हुई। सीकर जिले के प्रभारी मंत्री संजय शर्मा से पूर्व विधायक नंदकिशोर महरिया ने मुलाकात की। महरिया ने प्रभारी मंत्री को बताया कि औसत से अधिक बारिश के कारण बाजरा, ग्वार, मूंग और मोठ की फसलें बर्बाद हो गई हैं। उन्होंने किसानों को राहत दिलाने के लिए चार प्रमुख मांगें रखीं। इनमें प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा, पारदर्शी गिरदावरी और फसल नुकसान का सर्वे, बीमा कंपनियों के भेदभाव पर कार्रवाई और जिला प्रशासन को आपदा राहत के लिए तत्पर रहने के निर्देश शामिल हैं। प्रभारी मंत्री ने जिला प्रशासन की बैठक में अधिकारियों को किसानों को तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। साथ ही किसानों से अपनी फसल नुकसान का आकलन पारदर्शी तरीके से करवाने की अपील की। जिससे उन्हें उचित मुआवजा मिल सके।