नेत्र चिकित्सा शिविर में 37 मोतियाबिंद रोगियों का हुआ चयन
नेत्र चिकित्सा शिविर में 37 मोतियाबिंद रोगियों का हुआ चयन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : महावीर इंटरनेशनल सनराइज एवं अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के संयुक्त तत्वाधान में रोहिताश एवं दर्शना देवी रावत मंड्रेला निवासी के सौजन्य से चावो दादी मंदिर में नेत्र चिकित्सा एवं मधुमेह उच्च रक्तचाप शिविर संपन्न हुआ, शिविर में टिबड़ा आई हॉस्पिटल एवं अपेक्स स्काईलाइन हॉस्पिटल की टीम द्वारा सेवाएं प्रदान की गई, आंखों के 285 रोगियों की जांच कर उनको निःशुल्क दवाइयां एवं 135 चश्मे वितरण किए गए, 37 मोतियाबिंद के रोगियों का चयन किया गया, जिनके ऑपरेशन सोमवार को कराए जाएंगे, अपेक्स स्काईलाइन हॉस्पिटल टीम द्वारा 161 मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप रोगियों की निःशुल्क जांच कर एक माह की दवाइयां भी निःशुल्क उपलब्ध कराई गई कूल 446 रोगियों ने शिविर का लाभ उठाया, कार्यक्रम में डॉक्टर एस एन शुक्ला, श्याम सुंदर जालान, राजेंद्र प्रसाद जोशी, नागर मल जांगिड़, महेश कुमार मुंड, डॉ उम्मेद सिंह शेखावत, डॉ नरेंद्र सिंह नरूका, सूमेरसिंह कर्णावत, हरीश रावत, प्रियंका, रौनक, हर्ष, मानवी, आकांक्षी देवेंद्र कुमार गौड़, शिव प्रसाद महर्षि, रमेश चंद्र शर्मा, राम गोपाल शर्मा, बिहारी लाल सैनी, सुभाष जोशी, अकराज कुरैशी, कैलाश चंद्र शर्मा, जयप्रकाश शर्मा, पंकज जालान, टिबड़ा आई हॉस्पिटल टीम, अपेक्स स्काईलाइन हॉस्पिटल टीम, डॉक्टर्स एवं गणमान्य जैन उपस्थित रहे।