निराधनूं किसान संघर्ष कमेटी कार्यकारणी का गठन
निराधनूं किसान संघर्ष कमेटी कार्यकारणी का गठन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
निराधनूं : किसान संघर्ष कमेटी का गठन रविवार को गांव के सार्वजनिक चौंक पर किया गया है। इस अवसर पर मुख्य वक्ता कॉमरेड महिपाल पूनिया रहे । कामरेड महिपाल पूनिया ने बताया की स्मार्ट मीटर के खिलाफ गांव गांव में आंदोलन जारी है । किसी भी कीमत पर स्मार्ट मीटर योजना लागू नहीं करने देंगे । आंदोलन के अगले चरण में 15 सितंबर को मलसीसर तहसील पर प्रदर्शन किया जाएगा।
कमेटी की कमान ग्राम स्तरीय अध्यक्ष करणी राम रेपसवाल को सौंपी गई है। यह कमेटी सामाजिक सद्भाव, गांव के जनहित आधारित मुद्दों एवं सिद्धांतों के अनुरूप कार्यों को मजबूत करने के उद्देश्य से स्थापित की गई है। इसके अंतर्गत आज कमेटी ने निर्णय लिया कि निराधनूं गांव में यह कमेटी बिजली वितरण निगमो के स्मार्ट मीटर लगाने के फैसले का विरोध करेगी, क्योंकि लोगों का आरोप है कि इससे बिजली के बिल बढ़ रहें हैं और यह व्यवस्था पूरी तरह से विश्वशनीय नहीं है।
कामरेड नेता हरिराम महला के अनुसार इस विरोध के समर्थन आज उप सरपंच रीदू खान, पंसस रामकरण सिंह चाहर, साहिल ख़ान, शिशपाल सिलायच, महावीर सिंह, शिशपाल मेधवाल, रामावतार कुम्हार, ओमप्रकाश दादरवाल, मंगलचंद शरवा, मोहरसिंह धुआं, बलबीर गुरी, श्रवण गुरी, मुरारी सामरिया, धर्मदेव धाभाई , बालाराम गोस्वामी, रफीक खान, असगर खा, नजीर खान, रूस्तम खान, राजेंद्र चाहर, सोहनलाल सैनी शुभकरण खिंचड , रामलाल सामरिया, सुरेन्द्र खिचड़, सत्यनारायण भोडीवाल, श्रीचंद भोडीवाल आदि लोगों ने भाग लिया है और भविष्य में आंदोलन की रणनीति तय करने के लिए कमेटी का विस्तार किया जाएगा। कमेटी सदस्यों ने 15 सितंबर को तहसील कार्यालय में धरना प्रदर्शन में शामिल होने का निर्णय भी लिया गया।