[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

प्यार मोहब्बत और आपसी भाईचारा की एक खुबसूरत विदाई एवं सम्मान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

प्यार मोहब्बत और आपसी भाईचारा की एक खुबसूरत विदाई एवं सम्मान

इमाम को विदाई में दिए 31 लाख 50.786 रुपए का नजराना

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

लाडनूं : लाडनूं के चीफ शहर काजी सैयद मोहम्मद अली अशरफी साहब के सम्मान में एक अजीमोशान प्रोग्राम बासनी नागौर में रखा गया जिसमें उनकी दीनी तालीम मदरसे और बड़ी मस्जिद बासनी में पचास साला सेवा इमामत को देखते हुए तीनों मोहल्ले के लोगों एक बड़ा नजराना 3150786 ₹ (अक्षरे इकतीस लाख पचास हजार सात सौ छियासी रूपये)पेश किया है।औलमा किराम बासनी सुन्नी तब्लीग़ जमात बासनी,मुफ्तीयाने कराम,अहले सुन्नत व जमात लाडनूं के सादात,औलमा किराम साहेबान और साबिक एम एल ए नागौर हबीबुर्रहमान लांबा साहब ने गुलपोशी और साफा पहनाकर कर इस्तकबाल किया और एक एजाज नामा भी दिया गया जिसमें आपकी खिदमत को शुमार किया गया।

इस प्रोग्राम में लाडनूं की आवाम और क़ौम कायमखानी, मोयल, बटबोड़ा सिलावटान, छींपान, मेड़तियान सिलावटान, शेख इलाही, मणिहारान, मुस्लिम मोची, शाह कलन्द्रान व सादाते किराम का बहुत बड़ा हिस्सा रहा और बासनी के लोगों की मुहब्बतों के कायल हो गए । इस अवसर पर बासनी सहित दुर दराज के स्थानों के अलावा लाडनूं के गणमान्य नागरिको ने शिरकत की, बासनी के लोगों ने सबकी बढ़-चढ़कर खिदमत की तथा एक सहरानिय मिशाल कायम की है। अपने इमाम से मुहब्बत करना कोई बासनी वालों से सीखे जिन्होंने इतनी बड़ी मिसाल जो एक नजीर बनेगी आने वाली पीढ़ियों के लिए।

Related Articles