चलती ट्रेन में बुजुर्ग का शुगर लेवल हुआ लो युवक ने बाइक पर पहुंचाया इमरजेंसी वार्ड थ्री इडियट्स की तरह पहुंचे अस्पताल
चलती ट्रेन में बुजुर्ग का शुगर लेवल हुआ लो युवक ने बाइक पर पहुंचाया इमरजेंसी वार्ड थ्री इडियट्स की तरह पहुंचे अस्पताल

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर युवक ने बुजुर्ग को समय पर डीबी अस्पताल पहुंचाकर उसकी जान बचाई। युवक ने बाइक को अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में घुसा दिया। अस्पताल में मौजूद डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने उसका इलाज किया। शुगर लेवल हुआ लो दोपहर बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला ट्रेन में चूरू रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में बुजुर्ग भल्लेराम (65) वर्ष का अचानक शुगर लेवल लो हो गया। जिससे वह ट्रेन में बेहोश हो गया। इसी दौरान अपने दोस्त को ट्रेन में छोड़ने के लिए आए एक युवक ने बुजुर्ग को थ्री इडियट फिल्म के सीन की तरह बाइक पर बैठाकर उसे डीबी अस्पताल लेकर गया, जहां युवक ने बाइक को डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ही घुसा दिया, जहां मौजूद डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने तुरंत मरीज की जांच की। जिसमें मरीज का शुगर लेवल लो आया।
सूचना के बाद मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. एमएम पुकार भी अस्पताल पहुंचे और बुजुर्ग का हाल जाना।चलती ट्रेन में बिगड़ी तबीयत फतेहाबाद (हरियाणा) निवासी रण सिंह ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ बाबा रामदेव के दर्शन कर वापस लौट रहा था। तभी बीकानेर से दिल्ली जाने वाली ट्रेन में बैठ गया। चूरू में ट्रेन पहुंचने पर उसके पिता भल्लेराम की तबीयत बिगड़ गई। उसके पिता शुगर के मरीज हैं। जिनकी शुगर की दवाई चलती है। वह ट्रेन में बेहोश हो गए और उनका शरीर ठंडा हो गया। ट्रेन चूरू से चल चुकी थी। तभी परिवार के लोगों ने ट्रेन की चेन खींचकर उसको रोक लिया। ]
इसी दौरान इसी ट्रेन में अपने दोस्त को छोड़ने के लिए प्लेटफॉर्म एक युवक आया हुआ था। जो शोर शराबा सुनकर मौके पर पहुंचा। तभी बाइक सवार युवक ने बुजुर्ग को अपनी बाइक पर पीछे की सीट पर बैठाकर डीबी अस्पताल के लिए रवाना हुआ। जहां युवक अपनी बाइक को लेकर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ही पहुंच गया। प्रिंसिपल डॉ. एमएम पुकार ने युवक की तारीफ की मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. एमएम पुकार ने बताया कि बुजुर्ग को अस्पताल पहुंचाने वाले बाइक सवार युवक धन्यवाद का पात्र है। आज उसने एक बुजुर्ग की जान बचाकर मानवता का परिचय दिया हैं। उन्होंने आमजन से अपील की है कि इस स्थिति में कोई भी व्यक्ति घायल या बीमार आदमी को अस्पताल तक जरूर पहुंचाए। जिससे एक जान को बचाया जा सके। फिलहाल बुजुर्ग अस्पताल में भर्ती है। जहां उसकी हालत अब खतरे से बाहर है।