शहीदों की याद में लीखवा में रक्तदान शिविर, विधायक श्रवण कुमार का किया गया भव्य स्वागत
विधायक के स्वागत में युवाओं ने निकाली बाइक रैली

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन
पिलानी : पिलानी क्षेत्र के लीखवा गांव में रविवार को नवयुवक मंडल लीखवा के प्रथम स्थापना दिवस के अवसर पर शहीदों की याद में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सूरजगढ़ विधायक श्रवण कुमार एवं विशिष्ट अतिथि समाजसेवी राजेश फोरमैन पिलानी रहे।
विधायक श्रवण कुमार के गांव आगमन पर युवाओं ने पांच किलोमीटर लंबी बाइक रैली निकालकर उनका उत्साहपूर्वक स्वागत किया। डुलानियां से लेकर लीखवा तक सैकड़ों युवाओं ने बाइक रैली में हिस्सा लिया। गांव पहुंचने पर अतिथियों का साफा, माला एवं मोमेंटो भेंटकर अभिनंदन किया गया।
नवयुवक मंडल अध्यक्ष अजय मावर ने बताया कि रक्तदान शिविर में जीवन ज्योति चैरिटेबल ट्रस्ट, चिड़ावा की टीम की ओर से 185 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस अवसर पर गांव के वीरगति को प्राप्त हुए संजय पारीक एवं रणवीर सिंह रेवड़िया को श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा उनके परिजनों का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में भीम आर्मी अध्यक्ष चैतराम लीखवा, नवयुवक मंडल अध्यक्ष अजय मावर, श्रीकृष्ण गौशाला अध्यक्ष कैलाश व्यास, सरपंच सूबेदार बच्चन सिंह, भूतपूर्व सरपंच सेडूराम व भूतपूर्व सरपंच जनरायण, प्यारेलाल भांभू, राकेश सांगवान, ज्ञानीराम, सुभाष रेवाड़िया, मातूराम सिंघल, अनिल सेजलानियां, डॉ. संदीप भांभू, राजेंद्र देवना, मदन भांडीया, व्याख्याता सुरेश कुमार नारनौलिया, राजेश श्योराण, महिपाल (प्रधानाचार्य हमीनपुर), चंद्रशेखर पारीक, महेंद्र रेवाड़िया, विद्याधर व्यास, चेयरमैन सुंदर सिंह, अमित पुनियां, सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन चैतराम लीखवा ने किया। ग्रामीणों ने नवयुवक मंडल की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं को समाज सेवा और शहीदों के प्रति कृतज्ञता का संदेश देते हैं।