सराय में बाबा सुंदर दास का तीन दिवसीय मेले का कुश्ती दंगल व रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ समापन
मेले में अंतिम 21000 रुपए की कुश्ती सचिन जमालपुरिया व अनुज कालोटा के बीच मुकाबला बराबरी पर रहा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : जेपी महरानियां
चंवरा : उदयपुरवाटी उपखंड के सराय गांव नदी तट पर स्थित सुंदर दास बाबा मन्दिर के वार्षिक मेला चार दिवसीय मेले का शनिवार को आस्था का सैलाब उमड़ा। चार दिवसीय मेले का शनिवार रात्रि को कुश्ती दंगल व रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन हुआ। मेला कमेटी के सदस्य बाबूलाल यादव ने बताया कि कुश्ती दंगल में हरियाणा के खोरी,जमालपुरिया, नारनौल, पैरा, भिवानी व राजस्थान के बगड़, नीमकाथाना,भगेगा, कोटड़ा,गुमान सिह की ढाणी, गणेश्वर,पापडा, काकरिया,कालोटा, मणकसास सहित आसपास के पहलवानों ने हिस्सा लिया। मेला कमेटी की ओर से 51 रु से लेकर 21000 रू तक की कुश्ती करवाई गई। कुल कुश्ती लगभग 60 करवाई गई जो 1,10,000 रुपए की हुई। कुश्ती दोपहर 3 बजे से चलकर रात्रि 9:00 बजे तक चली।
मेले में अंतिम कुश्ती 21000 रू की हुई जिसमें सचिन जमालपुरिया व अनुज कालोटा के बीच मुकाबला खेला गया। दोनों पहलवानों ने रोमांचक मुकाबला दिखाते हुए समय पूरा होने पर दोनों को बराबरी में छोड़ा गया। दोनों पहलवानों को 5100-5100 रू देकर सम्मान किया गया। वही मेले में पहली बार महिला पहलवानों की चार कुश्ती करवाई गई। 1100 रू का मुकाबला कोमल गोपाल अखाड़ा व पूनम गुढा के बीच हुआ। दो कुश्ती 2100 रु की करवाई। अंतिम कुश्ती 2500 रु की निशा नीमकाथाना हुआ व पूजा गोपाल अखाड़ा के बीच खेली गई। जिसमें रोमांचक मुकाबला दिखाती हुई गोपाल अखाड़ा की पूजा ने जीत हासिल की। मेला कमेटी की ओर से विजेता पहलवानों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कोच मगेजा राम सिराधना को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
मेले में तीन दिन उदयपुरवाटी थानाधिकारी कस्तूर वर्मा की टीम ने सेवाएं दी। चिकित्सा विभाग की ओर से भी 3 दिन मेडिकल टीम द्वारा सेवाएं दी गई। मेले में रात्रि 10 बजे से हरियाणा की मुकेश एंड पार्टी के कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम पेश किया गया। जिसमें सिंगर मुकेश फोजी,मिस गरिमा, डांसर ज्योति यादव, कोमल चौधरी, छैला मनीष आदि ने प्रस्तुतियां दी। डांसरों नृत्य पेश करअनेक कलाए दिखाई। उधर संतोषी माता के मंदिर में सरपंच किरण देवी मीणा व धर्मेंद्र मीणा द्वारा चल रहे तीन दिवसीय भंडारे का शनिवार देर रात्रि को समापन हुआ।
कुश्ती दंगल में इस दौरान पूर्व सरपंच विजेंद्र सिंह, पूर्व सरपंच रामचंद्र सिंह, लालचंद यादव, पुजारी मालीराम, राजेश शर्मा, ओमप्रकाश महरानियां, राजू बधाल ,रणवीर रोलाण, पंकज शेखावत, रंगलाल यादव, प्रमोद भादवा, शिंभू दयाल, विजेंद्र बाधाला, संदीप बगड़िया, पंकज शेखावत, प्रवीण रोलाण, कन्हैयालाल मोहनपुरिया, नरेश बड़सरा, बाबूलाल यादव सहित मेला कमेटी के कई सदस्य मौजूद थे।