[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

संजय मीणा को श्रेष्ठ शिक्षक अवार्ड से किया गया सम्मानित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़बुहानाराजस्थानराज्य

संजय मीणा को श्रेष्ठ शिक्षक अवार्ड से किया गया सम्मानित

संजय मीणा को श्रेष्ठ शिक्षक अवार्ड से किया गया सम्मानित

बुहाना : शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान और निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ग्राम रवां निवासी एवं हिंदी प्रवक्ता संजय मीणा को बी.एल. वैष्णव शिक्षक गौरव अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान बुहाना तहसीलदार बजरंगलाल जाखड़ एवं एसकेएस डायरेक्टर रामनिवास दौराता द्वारा प्रदान किया गया।

इस अवसर पर तहसीलदार जाखड़ ने कहा कि संजय मीणा ने हिंदी विषय में असाधारण कार्य करते हुए राजस्थान और हरियाणा दोनों राज्यों में स्कूल से लेकर कॉलेज स्तर तक विद्यार्थियों को 100 में से 100 तथा 98 अंक दिलवाए हैं। उनकी लगन, मेहनत और ज्ञान अर्जन की क्षमता से विद्यार्थी निरंतर लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे शिक्षकों का योगदान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत रहेगा और समाज व राष्ट्र को दिशा प्रदान करेगा।

सम्मान पाकर संजय मीणा ने इसे गुरुजनों, सहयोगियों, विद्यार्थियों और अपने परिवार को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार उनकी जिम्मेदारी को और अधिक बढ़ाता है तथा वे आने वाले समय में भी शिक्षा के क्षेत्र में इसी तरह सेवा देते रहेंगे।

सम्मान समारोह के अवसर पर क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक, सहकर्मी, परिजन और विद्यार्थी मौजूद रहे। कार्यक्रम के उपरांत ग्रामवासियों व प्रियजनों ने मिठाइयाँ बांटकर खुशी जाहिर की और संजय मीणा को ढेरों शुभकामनाएँ दीं।

Related Articles