[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

डुलानिया के राजकीय विद्यालय में शिक्षक दिवस पर विशेष समारोह:राज्य स्तरीय सम्मान पाने वाले दिनेश पूनिया को सम्मान, शिक्षकों ने स्कूल के विकास के लिए दिया 43 हजार का सहयोग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़पिलानीराजस्थानराज्य

डुलानिया के राजकीय विद्यालय में शिक्षक दिवस पर विशेष समारोह:राज्य स्तरीय सम्मान पाने वाले दिनेश पूनिया को सम्मान, शिक्षकों ने स्कूल के विकास के लिए दिया 43 हजार का सहयोग

डुलानिया के राजकीय विद्यालय में शिक्षक दिवस पर विशेष समारोह:राज्य स्तरीय सम्मान पाने वाले दिनेश पूनिया को सम्मान, शिक्षकों ने स्कूल के विकास के लिए दिया 43 हजार का सहयोग

पिलानी : महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय डुलानिया में शिक्षक दिवस के अवसर पर विशेष समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूल के व्याख्याता दिनेश कुमार पूनिया का विशेष सम्मान किया गया। संस्था प्रधान राजेन्द्र कुमार ने बताया कि दिनेश कुमार पूनिया को 5 सितंबर को जयपुर में होने वाले राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्युत विभाग के सहायक अभियंता अनिल लमोरिया थे।

स्कूल के विकास के लिए 43 हजार का सहयोग

समारोह में स्कूल विकास के लिए महत्वपूर्ण आर्थिक सहयोग की घोषणाएं की गईं। अनिल लमोरिया ने अपने दिवंगत भाई अजय कुमार की स्मृति में 11 हजार रुपए का योगदान दिया। संस्था प्रधान राजेन्द्र कुमार ने 11 हजार रुपए और व्याख्याता दिनेश कुमार पूनिया ने 21 हजार रुपए का सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम में अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। उन्हें साफा पहनाकर और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। एईएन अनिल लमोरिया ने भविष्य में भी स्कूल के विकास में सहयोग का आश्वासन दिया।

समारोह में वेदपाल, विक्रम कुमार, सुनिल पंघाल, विनिता, सुनिता चौधरी, रेशमी जांगिड़, नरेन्द्र सिंह, मणी नेहरा, ज्योति भरतवाल, इन्दुबाला, महेश कुमार, नवीन कुमार, शशि प्रकाश सोंकरिया, पूजा, रक्षा, पूनम, पूजा बेसिक कम्प्यूटर, संगीता, मोनिका, पूनम सहित स्कूल का समस्त शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक स्टाफ तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Related Articles