झुंझुनूं में फोटो-स्टूडियो मालिक ने किया सुसाइड:घर के कमरे में लगाया फंदा, सुबह नहीं उठा तो परिजनों को पता चला
झुंझुनूं में फोटो-स्टूडियो मालिक ने किया सुसाइड:घर के कमरे में लगाया फंदा, सुबह नहीं उठा तो परिजनों को पता चला

झुंझुनूं : झुंझुनूं जिले के बुडानिया गांव में देर रात एक 25 साल के युवक ने अपने ही घर के कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। अचानक हुई इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।पुलिस के अनुसार शुभम पुत्र हवासिंह मेघवाल (25) निवासी बुडानिया ने अपने घर में ही फांसी लगा ली।
गुरुवार रात शुभम ने रोज की तरह परिवार के साथ खाना खाया और सोने चला गया। देर रात उसने घर के कमरे में रस्सी के सहारे फंदा लगाकर जान दे दी। परिजन जब सुबह कमरे में पहुंचे तो उन्हें हादसे का पता चला। तुरंत उसे नीचे उतारा गया और कस्बे की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहां डॉक्टर प्रदीप कुमार शर्मा के नेतृत्व में मेडिकल टीम ने पोस्टमॉर्टम किया। बाद में शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।
सबसे छोटा था भाई-बहनों में
शुभम चार भाई-बहनों में सबसे छोटा था। परिवार में उसके अलावा तीन बड़े भाई-बहन हैं। परिजनों के मुताबिक शुभम का स्वभाव शांत और मिलनसार था। वह कस्बे में फोटो स्टूडियो का काम करता था। परिवार का गुजारा मुख्य रूप से पिता हवासिंह की मजदूरी और शुभम की कमाई से ही चलता था। अविवाहित शुभम परिवार के साथ ही रह रहा था।
नहीं हुआ था कोई विवाद
परिजनों का कहना है कि घटना वाली रात घर में किसी भी तरह का कोई वाद-विवाद नहीं हुआ था। शुभम ने सामान्य तरीके से परिवार के साथ खाना खाया और सोने चला गया। परिजनों का कहना है कि उन्हें अंदेशा भी नहीं था कि शुभम इस तरह का कदम उठा लेगा। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के ताऊ रामजीलाल की ओर से थाने में मृग दर्ज करवाया गया है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। आसपास के लोगों और परिवारजनों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि पता चल सके कि आखिर किस कारण शुभम ने ऐसा कदम उठाया।