[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

लोयल में बाबा रामदेव जी का वार्षिक मेला, मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

लोयल में बाबा रामदेव जी का वार्षिक मेला, मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी

15 हजार की मुख्य कुश्ती बलजीत बागोत व सचिन जमालपुर के बीच बराबरी पर रही

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा

खेतड़ी : ग्राम पंचायत लोयल में बाबा रामदेव जी का वार्षिक मेला मंगलवार को सतपाल दास महाराज के सानिध्य और ग्रामवासियों के सहयोग से धूमधाम से भरा। सोमवार रात्रि 8:15 बजे कलश पूजा, बाबा की ज्योत और महाआरती के साथ मेले का शुभारंभ हुआ। विकास काजला के नेतृत्व में दर्जनों भक्त रुणिचा रामदेवरा से डाक निशान लेकर पहुंचे। इसके बाद रात्रि 10:15 बजे मंदिर परिसर में भव्य जागरण का आयोजन हुआ, जिसमें पृथ्वी सिंह एंड पार्टीओजटू के गायक कलाकारों ने बाबा रामदेव के जीवन प्रसंगों व भजनों की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। मंगलवार सुबह 5:15 बजे महाआरती के साथ बाबा के दर्शन शुरू हुए। भारी बरसात के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर रहा।

हजारों भक्त कतारों में खड़े होकर दर्शन करते रहे। बड़ी भीड़ को देखते हुए मंदिर परिसर व आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। श्रद्धालुओं ने खीर, चूरमा, नारियल, मोदक आदि भोग अर्पित किए। मेले में ग्रामीणों ने खरीदारी और झूलों का भी खूब आनंद लिया। शांति व्यवस्था के लिए खेतड़ी नगर एएसआई रमेश चंद शर्मा के नेतृत्व में पुलिस जाब्ता मुस्तैद रहा।मंगलवार दोपहर 2:15 बजे सरपंच महेंद्र काजला की अध्यक्षता में मेला कमेटी, भामाशाहों और ग्रामवासियों के सहयोग से कुश्ती प्रतियोगिता हुई। ₹5100 की 10 कुश्तियों में पहलवान अंकित लोयल, नरेश बागोत, बिनदर बागोत, ख्याली बांश्याल सहित अन्य विजेता रहे। वहीं, 15 हजार रुपये की मुख्य कुश्ती बलजीत बागोत और सचिन जमालपुर के बीच कड़ी टक्कर के बाद बराबरी पर छूटी। खास बात यह रही कि महिलाओं की कुश्तियां भी आयोजित हुईं। प्रतियोगिता के निर्णायक मास्टर हंसराम काजला, पीटीआई गुलजारी खान और पीटीआई मंगेज सिराधना रहे।

मेले में प्रभु राजोता, व्याख्याता प्रकाश ठेकेदार, मुकेश बगड़िया, इंद्राज सिंह बोराण, ओमप्रकाश मिठारवाल, सुभाष धनखड़, विद्याधर घींवा,प्रकाश चनेजा जसरापुर, धूडाराम चिड़ासन, मीर सिंह काकोड़ा, सूबेदार शीशराम काजला, हवलदार हंसराम लांबा, बलबीर काजला, धर्मपाल काजला, वीरेंद्र काजला, सुमेर काजला, सुरेंद्र काजला, प्रहलाद काजला, मुकेश दाधीच, पूर्व सरपंच कुंभाराम काजला, सुनील चाहर, ग्यारसी लाल गुर्जर, हृसिंह डूडी, महेश काजला, नोकराम, मनीराम काजला, महेश जांगिड़ सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Related Articles