रतनशहर यूथ क्लब ने किया पत्रकार मोहम्मद आरिफ चंदेल का सम्मान
रतनशहर यूथ क्लब ने किया पत्रकार मोहम्मद आरिफ चंदेल का सम्मान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
इस्लामपुर : रतनशहर स्थित सर्वोदय बाबा रामदेव मंदिर में मंगलवार को भव्य मेले का आयोजन हुआ। मेले के दौरान रतनशहर यूथ क्लब सदस्यों की ओर से पत्रकार मोहम्मद आरिफ चंदेल को सम्मानित किया गया। क्लब सदस्यों ने पत्रकार चंदेल को साफा पहनाकर और माल्यार्पण कर उनका सम्मान किया। पत्रकार को यह सम्मान उनकी निष्पक्ष पत्रकारिता और जनहित की खबरें प्रकाशित करने के लिए दिया गया। इस अवसर पर यूथ क्लब अध्यक्ष विक्रम सैनी, रामेश्वरलाल सिरोहा, नरेश सिरोहा व सुधेश सहित क्लब सदस्य मौजूद रहे।