[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जिला कलक्टर डॉ अरुण गर्ग के प्रयासों से नई व्हीकल माउंटेड फॉगिंग मशीन से शहर में शुरू करवाई फोगिंग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जिला कलक्टर डॉ अरुण गर्ग के प्रयासों से नई व्हीकल माउंटेड फॉगिंग मशीन से शहर में शुरू करवाई फोगिंग

एक बार में पांच घंटे तक कर सकती है फॉगिंग

झुंझुनूं : मच्छर जनित मौसमी बीमारियो की रोकथाम के लिए नगर परिषद द्वारा खरीदी गई व्हीकल माउंटेड फॉगिंग मशीन ने शहर में फॉगिंग करना शुरू कर दिया है। सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि जिला कलक्टर डॉ अरुण गर्ग के निर्देश पर नगर परिषद झुंझुनूं द्वारा खरीदी गई इस मशीन से मंगलवार को शहर बीडीके अस्पताल के आसपास, बीडीके अस्पताल सामने गली में, कर्बला मैदान, बस डिपो समेत कई स्थानों पर फॉगिंग की गई। सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने नगरपरिषद के हवाले से बताया कि यह नई मशीन सात लाख रुपए में खरीदी गई है। इससे पहले जो पुरानी मशीन थी वो एक बार में 15,20 मिनट से ज्यादा समय नहीं चल पाती थी। लेकिन अब इस नई व्हीकल माउंटेड फॉगिंग मशीन के आने से ज्यादा एरिया कवर हो पायेगा। सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने बताया कि जिला कलक्टर डॉ अरुण गर्ग ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिले में स्थित अन्य नगर पालिकाओं को भी ऐसी व्हीकल माउंटेड फॉगिंग मशीन खरीद करने के निर्देश दिए हैं। जिससे पूरे नगर पालिका क्षेत्र में फॉगिंग करवाने में आसानी होगी।

Related Articles