[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

गुलाबपुरा व दिपपुरा ग्राम इकाइयों की हुई मासिक बैठक


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

गुलाबपुरा व दिपपुरा ग्राम इकाइयों की हुई मासिक बैठक

गुलाबपुरा व दिपपुरा ग्राम इकाइयों की हुई मासिक बैठक

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : भरत सिंह कटारिया

ककराना : भारतीय किसान संघ की गुलाबपुरा व दिपपुरा ग्राम इकाइयों की मासिक बैठक गुलाबपुरा इकाई अध्यक्ष फूलचंद टाक व दिपपुरा इकाई अध्यक्ष दूलीचंद सैनी की अध्यक्षता में सोमवार सायं 5 बजे आयोजित की गई। इस मासिक बैठक में तहसील प्रचार प्रमुख नागर मल सैनी ने संगठन की रीती-नीति पर व कार्यकारणी के दायित्वों पर चर्चा की एवं मोबाइल ऐप द्वारा गिरदावरी करने जैसी सरकारी योजनाओं ,फसल बीमा, बाड़बंदी अनुदान योजना की जानकारी दी गई दिपपुरा अध्यक्ष दुलीचंद सैनी द्वारा जैविक खेती करने व अधिक से अधिक संख्या में पौधरोपण करने की सलाह दी गई। गुलाबपुरा इकाई मंत्री भादर राम सैनी ने कम पानी एवं कम खर्च में नई तकनीक से खेती करने की बात बताई गईं। सर्वसम्मति से प्रभु दयाल सैनी को उपाध्यक्ष बनाने का निर्णय लिया गया।

इस अवसर पर गुलाबपुरा कार्यकारणी के अध्यक्ष फूलचंद टाक, मंत्री भादर राम सैनी,स्वच्छता प्रमुख महावीर प्रसाद बांकली,गौ आधारित जैविक खेती प्रमुख ग्यारसी लाल खटाणा, पर्यावरण प्रमुख महावीर प्रसाद मास्टर, धन्नाराम, मदनलाल, सुरेश कुमार, राजेन्द्र प्रसाद खेताला, राजेन्द्र कुमार केडिया, प्रभाती लाल सैनी व दिपपुरा मंत्री जगमाल सैनी, उपाध्यक्ष रामजीलाल सैन, बनवारीलाल , नौरंग लाल चौधरी सहित अनेक किसान संघ के सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles