[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

श्री नवलगढ़ विद्यालय ने दूसरी बार जीती चल वैजयंती


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

श्री नवलगढ़ विद्यालय ने दूसरी बार जीती चल वैजयंती

श्री नवलगढ़ विद्यालय ने दूसरी बार जीती चल वैजयंती

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  रविन्द्र पारीक

नवलगढ़ : श्री सूर्य मंडल नवलगढ़ में आयोजित 62वीं नाहर सिंह-मित्तर स्मृति वाद-विवाद प्रतियोगिता में एस.एन. विद्यालय ने लगातार दूसरी बार चल वैजयंती पर कब्जा किया।

प्रतियोगिता का विषय “कृत्रिम बुद्धिमत्ता – वरदान अथवा अभिशाप” रहा। इसमें एस.एन. विद्यालय की कक्षा 12 विज्ञान संकाय की छात्रा पौरूषी शर्मा ने AI के विपक्ष में उत्कृष्ट तर्क प्रस्तुत कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं दिव्यांशी धूत ने AI के पक्ष में अपनी प्रस्तुति से द्वितीय स्थान हासिल किया।

लगातार दूसरी बार चल वैजयंती जीतने पर कलकत्ता कमेटी के मानद अध्यक्ष बनवारीलाल जालान, अध्यक्ष ओमप्रकाश जालान और सचिव पवन जालान ने विजेता छात्राओं को शुभकामनाएं दीं।

विद्यालय प्राचार्य नवीन शर्मा, उपप्राचार्या सुलोचना सैनी व स्टाफ ने विजेता छात्राओं और उनके अभिभावकों डॉ. कैलाश शर्मा, श्रीमती रेखा शर्मा, विजय धूत व संगीता धूत का अभिनंदन किया।

Related Articles