[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जसरापुर में चोरों का आतंक: एक ही रात में चार जगह बोला धावा, नकदी-जेवरात समेत मोबाइल ले उड़े


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जसरापुर में चोरों का आतंक: एक ही रात में चार जगह बोला धावा, नकदी-जेवरात समेत मोबाइल ले उड़े

पिपली चौक पर तीन और गांव में एक वारदात, महिलाओं के जेवरात व नगदी पर किया हाथ साफ ,ग्रामीणों ने पुलिस चौकी बहाल करने की रखी मांग

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा

खेतड़ी : उपखंड क्षेत्र के जसरापुर गांव में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। शुक्रवार रात को ही चार जगह चोरों ने धावा बोला। पिपली चौक के आसपास तीन वारदातें हुईं, जबकि एक घटना वार्ड नंबर 5 में घटी। लगातार हो रही घटनाओं से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है और उन्होंने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए गांव में पुलिस चौकी दोबारा शुरू करने की मांग की है।पहली वारदात रात करीब ढाई बजे श्याम धर्म कांटा पर हुई। यहां अज्ञात चोरों ने क्रेन ऑपरेटर कमलेश कुमार की जेब से ₹2200 नगद निकाल लिया। इसके अलावा कांटे के अंदर से मोबाइल फोन और एक दीवार घड़ी भी चोरी कर ली। इसके बाद चोरों ने रोहित धर्म कांटा पर लगे दो सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए और वहां सो रहे ड्राइवर की जेब भी काट ली।

तीसरी बड़ी वारदात वार्ड नंबर 15 सुलतानडा जोड़ के पास प्रेम देवी पत्नी गोपीराम मेघवाल के घर में हुई। प्रेम देवी ने बताया कि करीब 3 बजे चोर घर में घुस गए। एक कमरे में उनका बेटा अशोक मेघवाल सो रहा था और दूसरे कमरे में वे व उनकी बहन। चोरों ने बड़े बक्से को तोड़कर उसमें रखे एक सोने की बालि, लौंग की जोड़ी, सोने की बादलियां, एक जोड़ी पाजेब, चांदी की तागड़ी और ₹25,600 नगद पर हाथ साफ कर दिया। घटना के बाद ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और आक्रोश जाहिर किया। ग्रामीणों ने बताया कि बीते दिनों वार्ड 6 में भी चोरी की वारदात हो चुकी है।

सूचना मिलते ही एएसआई रमेशचंद्र शर्मा मय जाप्ते मौके पर पहुंचे और पीड़ितों से जानकारी ली। उन्होंने धर्म कांटे पर लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले, जिसमें एक संदिग्ध दिखाई दिया। एएसआई ने बताया कि पीड़ितों के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है और सीसीटीवी कैमरों के आधार पर चोरों की पहचान की जा रही है।

चौथी वारदात वार्ड नंबर 5 निवासी रामचंद्र सैनी पुत्र भोलाराम के घर में हुई। परिवार घर के चौक में सो रहा था। चोर दीवार फांदकर घर में घुसे और अलमारी खोलकर दो जोड़ी पाजेब चुरा ले गए। पीड़िता कृष्णा देवी और फूली देवी ने बताया कि रविवार को बेटी की गोद भराई की रस्म थी। उसके बाद अलमारी में जेवर ऐसे ही रखे थे। परिवार के जाग जाने से चोर बड़ी वारदात को अंजाम नहीं दे पाए और भाग खड़े हुए। जाते-जाते वे बाहर सो रहे युवक का एयरफोन भी चुरा ले गए।लगातार हो रही घटनाओं से गांव में गुस्सा साफ झलक रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि कुछ समय पहले तक यहां पुलिस चौकी संचालित थी लेकिन चुनाव के बाद इसे हटा दिया गया। अब चौकी को दोबारा शुरू किया जाए ताकि चोरियों पर लगाम लग सके।

इस मौके पर प्रकाश ठेकेदार, विक्रम सिराधना, राजकुमार सिंह निर्वाण, प्रवीण भोजगाड़िया, झंडूराम गुर्जर,पूर्व सरपंच रामजस गुर्जर, विनोद मेघवाल, सुरेश पटेल, रामस्वरूप सिराधना, ईश्वर सिंह धनिया, बृजलाल, कुंभाराम कनीराम, सुमित धानिया, रामकुमार सेडुका, संदीप काट सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles