देवता के बाबा हीरामल महाराज मंदिर में हुआ भव्य भंडारा, 51 मंदिरों से आए गुरुजन व भक्त हुए शामिल
देवता के बाबा हीरामल महाराज मंदिर में हुआ भव्य भंडारा, 51 मंदिरों से आए गुरुजन व भक्त हुए शामिल

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : देवता के बाबा हीरामल महाराज के वार्षिक उत्सव के उपलक्ष्य में शनिवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम गुरुजी शीशराम के सानिध्य में ग्रामवासियों के सहयोग से संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह थे, जबकि विशेष अतिथि डॉक्टर बलराम व सेवापति कप्तान राजेंद्र गुर्जर रहे। अध्यक्षता सरपंच रघुवीर सिंह कसाना ने की।
गुरुजी शीशराम ने बताया कि सुबह यज्ञ-हवन समापन के बाद बाबा हीरामल महाराज को भोग लगाया गया और 51 कन्याओं को भोजन कराने के साथ भंडारे की शुरुआत हुई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भक्तों और गोठियों ने पंगत में बैठकर प्रसाद ग्रहण किया। 51 देव महाराज के मंदिरों से आए गुरुजनों और भक्तों का माला पहनाकर स्वागत किया गया।इससे पूर्व रात्रि में आसपास के क्षेत्रों से आए मंदिरों के गुरु एवं भक्तों ने भजन संध्या का आयोजन किया और देवनारायण भगवान की कथा का वाचन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हीरामल देव महाराज के गुरु धूड़ा राम चौहान ने चेतावनी दी कि यदि सभी मंदिरों को देवस्थान विभाग में शामिल नहीं किया गया तो राज्यभर में आंदोलन शुरू किया जाएगा। वहीं देवसेना के प्रदेश सचिव धर्मपाल गुर्जर ने 5 सितंबर को कोटपूतली में होने वाली बड़ी महापंचायत में शामिल होने का आह्वान किया।