खेतड़ी के पदेवा गांव में अवैध खनन पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दहशत फैलाने आए दस आरोपी गिरफ्तार
खेतड़ी के पदेवा गांव में अवैध खनन पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दहशत फैलाने आए दस आरोपी गिरफ्तार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : बबाई थाना क्षेत्र के पदेवा गांव में अवैध खनन को लेकर दहशत फैलाने पहुंचे बदमाशों पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए दस आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो बोलेरो गाड़ियां भी जब्त की हैं।थानाधिकारी जयप्रकाश सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि पदेवा गांव में अवैध खनन को लेकर दो पक्षों में विवाद की स्थिति बन सकती है और गाड़ियों में सवार होकर बदमाश दहशत फैलाने आए हुए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने विशेष टीम का गठन कर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए।
टीम मौके पर पहुंची तो वहां काफी संख्या में लोग मौजूद थे। जांच में सामने आया कि अवैध खनन को लेकर माहौल बिगाड़ने और दहशत फैलाने का प्रयास किया जा रहा था। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए ढाणी तेजाला तन चिपलाटा निवासी विकास कुमार, दीपक गुर्जर, महिपाल गुर्जर, ढाणी होलकावाली निवासी कालूराम उर्फ महेंद्र गुर्जर, सांवलपुरा निवासी महिपाल गुर्जर, दीपवास निवासी कमलेश कुमार, निमली निवासी ललित गुर्जर, घाटा निवासी जगदीश प्रसाद, चिपलाटा निवासी हंसराज और गोरिया की ढाणी उदयपुरवाटी निवासी विकास गुर्जर को गिरफ्तार किया।कार्रवाई के दौरान दो बोलेरो गाड़ियां भी जब्त की गईं। थानाधिकारी ने बताया कि अवैध गतिविधियों पर पुलिस लगातार निगरानी रख रही है और गिरफ्तार आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई में थानाधिकारी जयप्रकाश सिंह के साथ एचसी पप्पूराम, प्रमोद कुमार, कांस्टेबल बलवीर सिंह, अर्जुन लाल और राजेश कुमार शामिल थे।