राजकीय कॉलेज पाटन में हरियालो राजस्थान अभियान:प्राचार्य समेत शिक्षकों और छात्रों ने किया वृक्षारोपण, पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड भी लगाए
राजकीय कॉलेज पाटन में हरियालो राजस्थान अभियान:प्राचार्य समेत शिक्षकों और छात्रों ने किया वृक्षारोपण, पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड भी लगाए

पाटन : राजकीय कॉलेज पाटन में शुक्रवार को हरियालो राजस्थान अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्राचार्य डॉ.मदन लाल मीणा ने कार्यक्रम का मार्गदर्शन किया। उन्होंने स्वच्छ पर्यावरण में वृक्षों की महत्ता पर प्रकाश डाला।
वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ. योगेश कुमार सबल ने विद्यार्थियों को ‘एक पेड़ मां के नाम अभियान’ से जोड़ा। उन्होंने छात्रों को पौधों की नियमित देखभाल के लिए प्रेरित किया। राष्ट्रीय सेवा योजना की नोडल प्रभारी प्रोफेसर किरण यादव ने छात्रों से पौधारोपण करवाया। पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड लगवाए गए। पहले से लगे पौधों में पानी भी डाला गया।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। अभियान को सफल बनाने में प्रोफेसर ज्योति शर्मा, सरोज गुर्जर, रितु शर्मा और डॉ. सीता मीणा का विशेष योगदान रहा।