जाट प्रतिभा सम्मान समारोह 31 अगस्त को खंडेला में:90 प्रतिशत अंक लाने वाले 10वीं-12वीं के छात्र और 70 प्रतिशत अंक वाले कॉलेज छात्र होंगे सम्मानित
जाट प्रतिभा सम्मान समारोह 31 अगस्त को खंडेला में:90 प्रतिशत अंक लाने वाले 10वीं-12वीं के छात्र और 70 प्रतिशत अंक वाले कॉलेज छात्र होंगे सम्मानित

रींगस : श्री राष्ट्रीय वीर जाट सेना की ओर से जाट प्रतिभा सम्मान एवं स्नेह मिलन समारोह 31 अगस्त को मोहन गार्डन पलसाना रोड़ खंडेला में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारियों के लिए शुक्रवार से जनसंपर्क अभियान शुरू किया गया है। सेना पदाधिकारियों ने रींगस, सरगोठ, लाखनी, बावड़ी, तपीपल्या, कोटड़ी धायलान, पटवारी का बास और लांपुवा सहित कई गांवों में जनसंपर्क किया। सभी स्थानों पर स्थानीय लोगों ने पदाधिकारियों का स्वागत किया।
जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश रोहलानिया ने कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कक्षा 10वीं और 12वीं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया जाएगा। स्नातक और स्नातकोत्तर में 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को भी सम्मान दिया जाएगा।
समारोह में राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि चौधरी, राष्ट्रीय महासचिव राजेश रोहलानिया और प्रदेश अध्यक्ष संदीप चौधरी मुख्य वक्ता होंगे। कार्यक्रम की तैयारियों में सीताराम निठारवाल, सुभाष बिजारणियां, शीशराम दूधवाल, गिरधारी लाल निठारवाल, सुरेंद्र बेनीवाल, श्रवण नेहरा, सरदार, जेपी बावलिया, मुकेश मूंड, झाबर महला, डॉ. माधव सिंह, अजय चौधरी और मोनू चौधरी पलसाना सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।