सांझासर गांव में खंभे टूटे:कीकर के पेड़ काटते समय लाइन पर गिरी डालियां, पूरे दिन से गांव में बिजली नहीं
सांझासर गांव में खंभे टूटे:कीकर के पेड़ काटते समय लाइन पर गिरी डालियां, पूरे दिन से गांव में बिजली नहीं

फतेहपुर : फतेहपुर के गांव सांझासर में बिजली विभाग के ठेकेदारों की लापरवाही से सुबह 8:30 बजे से गांव में बिजली नहीं है। ठेकेदार 11 हजार केवी की लाइन के पास स्थित कीकर के पेड़ को काट रहे थे। इस दौरान पेड़ की एक डाल बिजली की लाइन पर गिर गई। इस घटना में दो बिजली के खंभे भी टूटकर नीचे गिर गए। हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई। ग्रामीणों ने बताया कि खंभों के टूटने और तार क्षतिग्रस्त होने की सूचना तुरंत बिजली विभाग को दी गई। ग्रामीण जेईएन मुकेश कुमार लांबा को कई बार फोन किया गया, लेकिन उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। 6 घंटे बीत जाने के बाद भी न तो नए खंभे लगाए गए और न ही बिजली की लाइन की मरम्मत की गई।