कांग्रेस प्रवक्ता का एक्स अकाउंट बंद हुआ:बोले- भाजपा आवाज को दबाने की कोशिश कर रही, 13 साल पुराने अकाउंट को फर्जी बताया
कांग्रेस प्रवक्ता का एक्स अकाउंट बंद हुआ:बोले- भाजपा आवाज को दबाने की कोशिश कर रही, 13 साल पुराने अकाउंट को फर्जी बताया

सीकर : सीकर जिले के कांग्रेस प्रवक्ता गोविंद पटेल ने अपने आधिकारिक एक्स (ट्विटर) अकाउंट को लॉक किए जाने को लेकर भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पटेल ने इसे दुर्भावनापूर्ण और लोकतांत्रिक आवाज को दबाने की साजिश बताया है। पटेल ने कहा- 13 साल से एक्टिव उनके वेरिफाई X अकाउंट को झूठे बहाने से फर्जी अकाउंट का आरोप लगाकर बंद किया गया है।
गोविंद पटेल ने कहा- मैं कांग्रेस का अधिकृत कार्यकर्ता और प्रवक्ता हूं। मेरा अकाउंट पार्टी की विचारधारा और जनता की आवाज को सामने लाने के लिए है। यह किसी भी तरह से फर्जी नहीं है। उन्होंने भाजपा पर तानाशाही रवैया अपनाने और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का दुरुपयोग कर विपक्ष की आवाज को दबाने का आरोप लगाया।

पटेल ने कहा- कांग्रेस बेरोजगारी, महंगाई, किसानों की समस्याओं और भाजपा सरकार की विफलताओं जैसे मुद्दों को उठाती है। तब सत्ताधारी दल उनकी आवाज को रोकने की कोशिश करता है। कांग्रेस पार्टी और इसके कार्यकर्ता डरने वाले नहीं हैं। हम हर मंच पर जनता के सवाल उठाते रहेंगे और लोकतंत्र की रक्षा के लिए लड़ाई जारी रखेंगे।