एसआई भर्ती रद्द होने पर आरएलपी कार्यकर्ताओं में खुशी:जिलाध्यक्ष बोले – यह फैसला युवाओं की जीत है, मिठाई खिलाकर खुशी जताई
एसआई भर्ती रद्द होने पर आरएलपी कार्यकर्ताओं में खुशी:जिलाध्यक्ष बोले - यह फैसला युवाओं की जीत है, मिठाई खिलाकर खुशी जताई

लक्ष्मणगढ़ : राजस्थान हाईकोर्ट द्वारा 2021 की सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा रद्द किए जाने के फैसले के बाद आरएलपी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। शुक्रवार दोपहर बाद राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के जिलाध्यक्ष महेन्द्र डोरवाल के लक्ष्मणगढ़ पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया और मिठाइयां बांटकर जश्न मनाया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने “हनुमान बेनीवाल जिंदाबाद” के नारे भी लगाए।
जिलाध्यक्ष महेन्द्र डोरवाल ने कहा कि हाईकोर्ट का यह फैसला युवाओं की जीत है। उन्होंने बताया कि 2021 की भर्ती में 500 से अधिक फर्जी अभ्यर्थियों के शामिल होने की शिकायतें सामने आई थीं। इसको लेकर आरएलपी व हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में पिछले 127 दिनों से जयपुर शहीद स्मारक पर आंदोलन चल रहा था।
डोरवाल ने कांग्रेस सरकार पर पेपर लीक घोटाले में लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने भी इस मामले को दबाने का प्रयास किया, लेकिन न्यायपालिका ने युवाओं के पक्ष में ऐतिहासिक निर्णय सुनाया। उन्होंने कहा कि यह फैसला पेपर माफियाओं के लिए कड़ा संदेश है और भविष्य में पारदर्शी भर्तियों का मार्ग प्रशस्त करेगा।
आरएलपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह जीत हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व और युवाओं के संघर्ष का परिणाम है। हाईकोर्ट के इस निर्णय से पूरे राजस्थान के युवाओं में उत्साह का माहौल है।
इस मौके पर देवीलाल भूरिया, एडवोकेट नरोतम घायल, प्रकाश विश्नोई, अनिल समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे और मिठाइयां खिलाकर खुशी जाहिर की।