[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत:बिल्डिंग में काम कर रहा था, ठेकेदार हॉस्पिटल में शव छोड़कर भागे, धरने पर बैठे परिजन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत:बिल्डिंग में काम कर रहा था, ठेकेदार हॉस्पिटल में शव छोड़कर भागे, धरने पर बैठे परिजन

युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत:बिल्डिंग में काम कर रहा था, ठेकेदार हॉस्पिटल में शव छोड़कर भागे, धरने पर बैठे परिजन

सीकर : सीकर में शटरिंग का काम कर रहे एक मजदूर की बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जिसके बाद मृतक के परिजन व ग्रामीण जांच की मांग को लेकर सीकर के एसके हॉस्पिटल में मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठ गए। मृतक के छोटे भाई जावेद (28) ने बताया- उसका बड़ा भाई इरफान अली (32) निवासी लक्ष्मणगढ़, सीकर में फतेहपुर रोड स्थित केजीएन हॉस्पिटल के पास एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में शटरिंग का काम कर रहा था। इस दौरान उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सुबह 10 बजे ठेकेदार इरफान का शव लेकर एसके हॉस्पिटल पहुंचे और उन्हें सूचना दी, लेकिन जब वे हॉस्पिटल पहुंचे तो दोनों ठेकेदार हॉस्पिटल से फरार हो चुके थे।

मृतक मजदूर इरफान अली।
मृतक मजदूर इरफान अली।

मजदूर की किस कारण मौत हुई इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। घटना की सूचना पुलिस व प्रशासन को दी गई है, लेकिन अभी तक कोई भी उनकी सुध लेने नहीं पहुंचा। उनके भाई का मर्डर हुआ है या फिर करंट लगने से उनकी मौत हुई है, यह तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा।

वहीं, मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने के बाद सीकर उप जिला प्रमुख ताराचंद धायल, एसएफआई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुभाष जाखड़, जिलाध्यक्ष विजेंद्र ढाका सहित अनेक ग्रामीण व परिजन के जांच की मांग को लेकर मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठ गए और विरोध-प्रदर्शन किया। मामले की सूचना पर सदर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन कोई वार्ता नहीं हुई। जिसके बाद परिजनों ने गुरुवार को हॉस्पिटल में धरना लगाने की बात कही। वहीं, ताराचंद धायल ने कहा कि जब तक मजदूर की मौत के कारणों का पता नहीं चलता, तब तक वह हॉस्पिटल में धरने जारी रहेगा।

Related Articles