80 लाख से ज्यादा की अवैध शराब पकड़ी:सीमेंट टैंकर को कटर से काटकर निकाली शराब,हरियाणा से गुजरात सप्लाई के लिए जा रही थी
80 लाख से ज्यादा की अवैध शराब पकड़ी:सीमेंट टैंकर को कटर से काटकर निकाली शराब,हरियाणा से गुजरात सप्लाई के लिए जा रही थी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नैना शेखावत
सीकर : सीकर की गोकुलपुरा थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने आज गोकुलपुरा थाना इलाके में अवैध शराब के कार्टन से भरा एक सीमेंट टैंकर पकड़ा है। इसमें करीब शराब के 800 से ज्यादा कार्टन रखे हुए थे। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को हिरासत में लिया है। अवैध शराब की कीमत करीब 80 लाख रुपए से ज्यादा है। अवैध शराब हरियाणा के जींद से गुजरात ले जाई रही थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दरअसल आज गोकुलपुरा थाना पुलिस को डीएसटी टीम इंचार्ज वीरेंद्र यादव और कांस्टेबल हरीश के जरिए सूचना मिली कि हरियाणा के जींद से भरा अवैध शराब का एक टैंकर गुजरात की तरफ जा रहा है। जो इलाके से होकर गुजरेगा। इस सूचना पर डीएसटी टीम और गोकुलपुरा पुलिस ने रामू का बास तिराहे से पहले संदिग्ध टैंकर को रुकवाया। जब उस सीमेंट टैंकर की तलाशी ली गई तो उसमें अवैध शराब के कार्टन मिले। इसके बाद पुलिस ने आरोपी ड्राइवर बाड़मेर निवासी हनुमानराम पुत्र बिरमाराम को हिरासत में ले लिया।
इसके बाद टैंकर को गोकुलपुरा पुलिस थाने लेकर आई। यहां कटर के जरिए टैंकर को कटवाया गया और उससे शराब के कार्टन खाली करवाए। टैंकर में ऑल सीजन, रॉयल स्टैग सहित अन्य अंग्रेजी शराब के कार्टन हैं। यह शराब पंजाब निर्मित है। जिसकी गुजरात में सप्लाई होनी थी। तस्करी की पुख्ता सूचना मिलने के बाद डीएसटी टीम इंचार्ज वीरेंद्र यादव, कॉन्स्टेबल हरीश,सुनील और ड्राइवर सुरेंद्र 3 दिन से इस संबंध में इनपुट जुटाकर इस टैंकर के संबंध में इनफॉर्मेशन कलेक्ट कर रहे थे। इसके बाद आज कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
जिस सीमेंट टैंकर में शराब के कार्टन रखे हुए थे। उसमें डायरेक्ट सीमेंट लोड की जाती है और फिर जहां बड़ी कंस्ट्रक्शन साइट चल रही हो वहां ले जाई जाती है। तस्करों ने इसमें एक-एक कर अवैध शराब के कार्टन रखे। आज जब पुलिस ने जब इस सीमेंट टैंकर को पकड़ा तो इसे बीच से काटकर ही अवैध शराब के कार्टून निकाले गए। पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस शराब तस्करी में सीकर जिले के ही एक हिस्ट्रीशीटर का नाम सामने आ रहा है। जो पिछले लंबे समय से पुलिस पकड़ से दूर है। फिलहाल पुलिस इस संबंध में पूछताछ कर रही है। सीकर एसपी प्रवीण नायक नुनावत का कहना है कि अवैध शराब की अनुमानित कीमत करीब 80 लाख रुपए से ज्यादा है। शराब तस्करों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
देखे फोटो :

