दीपावास बांध में 3 दिन से चल रही चादर:नीमकाथाना के ग्रामीण क्षेत्र में बरसात जारी, कई बांधों में पानी की आवक
दीपावास बांध में 3 दिन से चल रही चादर:नीमकाथाना के ग्रामीण क्षेत्र में बरसात जारी, कई बांधों में पानी की आवक

नीमकाथाना : नीमकाथाना आसपास के क्षेत्रों में लगातार बारिश का दौर जारी है। शहर में रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जबकि ग्रामीण इलाकों में अच्छी बारिश दर्ज की जा रही है। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। दीपावास क्षेत्र में तेज बरसात के कारण छोटे-बड़े एनीकट बांध और जोहड़े भर गए हैं। खातीवाला, गिरजन और गोरका एनीकट बांधों पर लगातार चादर चल रही है। हिरवाला और कुंभा के बड़े बांधों में 5 दिन में 6 फीट अतिरिक्त पानी आया है। कोटपूतली में स्थित बिचारा बड़े बांध तक नदी-नालों का पानी पहुंच रहा है। ग्रामीणों के अनुसार, बड़े बांधों में 12 से 14 फीट तक पानी संग्रहित हो गया है। गांवड़ी के मुख्य बस स्टैंड पर स्थित जोहड़े में 15 वर्षों के बाद सोमवार शाम को 3 फीट पानी की आवक हुई। कृषि विभाग के अधीन गांवड़ी बांध में सोमवार शाम को साढ़े चार फीट पानी आया है। पहाड़ों की चट्टानों से निरंतर पानी का प्रवाह जारी है। इस बारिश से क्षेत्र के कुओं का जलस्तर भी ऊंचा हो गया है।