रींगस में बारिश से जर्जर मकान की दीवार गिरी:खड़ी कार क्षतिग्रस्त, चंद मिनटों पहले ही निकला था ड्राइवर
रींगस में बारिश से जर्जर मकान की दीवार गिरी:खड़ी कार क्षतिग्रस्त, चंद मिनटों पहले ही निकला था ड्राइवर

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नैना शेखावत
रींगस : रींगस नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 19 में बुधवार को एक जर्जर मकान की दीवार बारिश के कारण गिर गई। दीवार गिरने से वहां खड़ी एक कार को भारी नुकसान पहुंचा। कार का चालक कुछ ही देर पहले वहां से निकला था, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
स्थानीय निवासी भरत सिंह ने बताया कि लगातार बारिश के कारण क्षेत्र में जर्जर मकानों के गिरने का सिलसिला जारी है। इस घटना में कार को एक लाख रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है। दो दिन पहले वार्ड नंबर 27 में भी एक जर्जर मकान का हिस्सा गिरा था।
उपखंड अधिकारी बृजेश कुमार गुप्ता ने कहा कि नगर पालिका प्रशासन को जर्जर मकानों की सूची बनाने के निर्देश दिए गए हैं। जल्द ही जर्जर हवेली और मकान मालिकों को नोटिस जारी किया जाएगा। प्रशासन इन मकानों को तोड़ने की कार्रवाई करेगा ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सके।