[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राजस्थान स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में नीमकाथाना की बेटियों का धमाल:निकू चौधरी और जिया जाखड़ ने जीते 5 पदक, एयर पिस्टल और फ्री पिस्टल में दिखाया कमाल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

राजस्थान स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में नीमकाथाना की बेटियों का धमाल:निकू चौधरी और जिया जाखड़ ने जीते 5 पदक, एयर पिस्टल और फ्री पिस्टल में दिखाया कमाल

राजस्थान स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में नीमकाथाना की बेटियों का धमाल:निकू चौधरी और जिया जाखड़ ने जीते 5 पदक, एयर पिस्टल और फ्री पिस्टल में दिखाया कमाल

नीमकाथाना : जयपुर के जगतपूरा शूटिंग रेंज में चल रही 23वीं राजस्थान स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में नीमकाथाना की दो युवा निशानेबाजों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। निकू चौधरी और जिया जाखड़ ने कुल मिलाकर पांच पदक जीतकर अपना लोहा मनवाया है।

निकू चौधरी ने 10 मीटर एयर पिस्टल में दो पदक जीते। सब-यूथ कैटेगरी में स्वर्ण और यूथ कैटेगरी में कांस्य पदक हासिल किया। उन्होंने 380/400 का शानदार स्कोर किया। जिया जाखड़ ने 25 मीटर पिस्टल में दो रजत पदक जीते। सीनियर और यूथ दोनों वर्गों में उनका स्कोर 281/300 रहा। जिया ने 50 मीटर फ्री पिस्टल जूनियर वर्ग में भी स्वर्ण पदक जीता। इस स्पर्धा में उन्होंने 266/300 का स्कोर किया।

दोनों खिलाड़ी लक्ष्य शूटिंग स्पोर्ट्स एकेडमी में प्रशिक्षण ले रही हैं। कोच सत्य नारायण लाम्बा और मुकेश जाखड़ के मार्गदर्शन में तकनीकी प्रशिक्षण के साथ-साथ खेल मनोवैज्ञानिक पवन मॉयल से मानसिक प्रशिक्षण भी ले रही हैं।

पवन मॉयल इन खिलाड़ियों को प्रतिस्पर्धा के दबाव से निपटने और फोकस बनाए रखने का प्रशिक्षण दे रहे हैं। कोचों के अनुसार अब टीम का ध्यान अगले माह होने वाली अंतरराष्ट्रीय ट्रायल्स की तैयारी पर है।

पवन मॉयल ने कहा कि निकू और जिया की सफलता उनकी मेहनत और परिवार के समर्थन का नतीजा है। उनका लक्ष्य इन खिलाड़ियों को विश्व स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए मानसिक रूप से तैयार करना है।

Related Articles