[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर में मकान से 50 लाख की चोरी:सालासर पैदल यात्रा पर गया था मकान मालिक, दीवार फांदकर में घुसे चोर, कैश-गहने लेकर फरार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर में मकान से 50 लाख की चोरी:सालासर पैदल यात्रा पर गया था मकान मालिक, दीवार फांदकर में घुसे चोर, कैश-गहने लेकर फरार

सीकर में मकान से 50 लाख की चोरी:सालासर पैदल यात्रा पर गया था मकान मालिक, दीवार फांदकर में घुसे चोर, कैश-गहने लेकर फरार

सीकर : सीकर में चोरों ने एक घर से 50 लाख के जेवरात और नकदी चुरा ली। मकान मालिक सालासर धाम की पैदल यात्रा पर गया था। देर रात चोर दीवार फांदकर घर में घुस आए। घर के बाकी लोग सो रहे थे। अलमारी के ताले तोड़कर वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना सीकर जिले के दादिया थाना क्षेत्र की है।

पुलिस ने मकान मालिक की शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। पिछले कुछ दिनों से इलाके में चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। स्थानीय लोग इस मामले में रात में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।

पुलिस को दी रिपोर्ट में मकान मालिक राकेश कुमार (32) निवासी दादिया (सीकर) ने बताया कि वह 25 अगस्त को सालासर पैदल यात्रा पर गए हुए थे। उस दौरान उनके घर पर उनकी पत्नी बबीता और पिता गंगाधर बुडानिया मौजूद थे। रात के करीब 12 बजे के बाद जब परिवार सो रहा था तो चोर घर में दीवार फांदकर घुस गए। जिसके बाद चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

मकान मालिक ने बताया- चोरों ने दूसरे कमरे में रखी अलमारी के ताले तोड़कर करीब 50 लाख के सोने-चांदी के जेवरात व 20 हजार कैश चोरी कर लिया। सुबह 4 बजे जब मकान मालिक की पत्नी को जाग हुई तो उसने देखा कि दोनों कमरों के गेट खुले हुए थे, अंदर सामान बिखरा हुआ था।

मकान मालिक के मुताबिक, अलमारी के ताले टूटे हुए थे और घर में चोरी हो चुकी थी। जिसके बाद पत्नी ने मकान मालिक को घटना के बारे में बताया। बाद में मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मौका-मुआयना किया। पुलिस मकान के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और चोरों की तलाश में जुट गई है। मामले की जांच दादिया थाना प्रभारी रोहिताश्व कुमार कर रहे हैं।

दादिया थाना प्रभारी अशोक ने बताया कि चोरों में मकान में घुसकर चोरी की है। कैश तो 50 हजार चोरी है, लेकिन सोने चांदी की कीमत कितनी थी, इसकी जांच की जा रही है।

Related Articles