[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

तेजा दशमी पर चिड़ावा में शोभायात्रा:2 सितंबर को होगा आयोजन, सामाजिक एकता का होगा प्रदर्शन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

तेजा दशमी पर चिड़ावा में शोभायात्रा:2 सितंबर को होगा आयोजन, सामाजिक एकता का होगा प्रदर्शन

तेजा दशमी पर चिड़ावा में शोभायात्रा:2 सितंबर को होगा आयोजन, सामाजिक एकता का होगा प्रदर्शन

चिड़ावा : चिड़ावा में 2 सितंबर को तेजा दशमी पर शोभायात्रा निकाली जाएगी। श्योपुरा में सर्व समाज के लोगों को इसमें शामिल होने का निमंत्रण दिया गया है। शोभायात्रा का मुख्य उद्देश्य सभी समुदायों के बीच भाईचारा और सद्भाव को बढ़ावा देना है।

शोभायात्रा की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई। इसमें विक्रांत जाखड़, नितेश डांगी, नीरज धतरवाल, विकास बुडानिया, दिलीप गोदारा और उमेश डांगी शामिल हुए। भरत, कुलदीप भास्कर, अनिल, कृषि पर्यवेक्षक संजय कुमार और अमित बेनीवाल भी मौजूद रहे।

शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरेगी। ग्रामीणों और आसपास के क्षेत्र में इसको लेकर उत्साह है। आयोजकों के अनुसार, यह कार्यक्रम धार्मिक होने के साथ सामाजिक एकता का प्रतीक भी है।

तेजा दशमी का पर्व भगवान तेजाजी की वीरता और बलिदान की याद दिलाता है। शोभायात्रा के माध्यम से उनके आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। आयोजकों ने लोगों से अधिक संख्या में शामिल होकर समाज में एकता का संदेश फैलाने की अपील की है।

Related Articles