[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं-चिड़ावा(मंड्रेला) : भामाशाहों ने विद्यालय में विकास कार्य करवाये।


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनूं-चिड़ावा(मंड्रेला) : भामाशाहों ने विद्यालय में विकास कार्य करवाये।

भामाशाहों ने विद्यालय में विकास कार्य करवाये।

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं-चिड़ावा(मंड्रेला) : भामाशाहो ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बजावा सुरों का में इस सत्र में विकास कार्यो में अपना सहयोग प्रदान किया है। भामाशाह राजेश कुमार मीणा ने स्टेज निर्माण हेतु इक्यावन हजार रुपये की राशि बजावा निवासी रामसिंह पुनिया ने विद्यालय में लॉन विकसीत करने हेतु इक्कीस हजार तथा पूर्व अध्यापक महेन्द्रसिंह पुनिया ने लेब विकास हेतु बीस हजार रुपये की राशी व गांव के ग्रामीणों द्वारा 55 हजार की राशी विद्यालय के विकास हेतु प्रदान की गई है।

Related Articles