[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

‘संडेज ऑन साइकिल’ कार्यक्रम का आयोजन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

‘संडेज ऑन साइकिल’ कार्यक्रम का आयोजन

'संडेज ऑन साइकिल' कार्यक्रम का आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय पर जय यादव आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला चूरू ने बताया कि युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय, भारत सरकार नई दिल्ली के फिट इंडिया मिशन के तहत देश भर की राज्य पुलिस के सहयोग से ‘संडेज ऑन साइकिल’ अभियान का एक विशेष संस्करण प्रारम्भ किया गया है। इस अभियान के तहत चूरू जिला पुलिस द्वारा 24 अगस्त 2025, रविवार को योगाचार्य आकाश सिघंल द्वारा योग एवं ताईची सेशन का आयोजन किया गया जिसमें सतपाल सिंह आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक त्वरित अनुसंधान सैल चूरू, सुनिल कुमार आरपीएस वृताधिकारी वृत चूरू, विजय मीणा पुलिस उप अधीक्षक साइबर थाना, मुकुट बिहारी पुलिस निरीक्षक साइबर थाना, सतवीर मीणा पुलिस निरीक्षक संचित निरीक्षक पुलिस लाईन, रामकरण सिद्ध थानाधिकारी रतननगर, जयप्रकाश झाझडिया यातायात प्रभारी, हंसराज गुर्जर थानाधिकारी दुधवाखारा आदि पुलिस कर्मचारी व अन्य विभागों के अधिकारी / कर्मचारी, सीएलजी सदस्य, ग्राम रक्षक, स्कूल व कॉलेज के बच्चे और आमजन लगभग 250-300 प्रतिभागियों ने भाग लिया, योग एवं ताईची सेशन के पश्चात रोप स्किपिंग व साईकलिंग का आयोजन किया गया, साईकिलिंग में 100 से अधिक व्यक्तियों ने भाग लिया जो पुलिस लाईन चूरू से प्रारम्भ होकर कस्बा चूरू में लगभाग 09 किलोमीटर की दुरी बारीश में भीगते हुए लोगों ने उत्साहपूर्वक पुरी की, साईकिलिंग में चूरू से लेह लद्धाख तक 57 दिन में साईकल यात्रा करने वाले साईक्लिस्ट ललित जांगिड भी शामिल हुए। साईकिलिंग के पश्चात बच्चों को चॉकलेट बांटी गयी।

Related Articles