[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सिंघाना में दो पक्षों में हिंसक झड़प, 8 घायल:बीच बचाव के लिए गए कॉन्स्टेबल का हाथ तोड़ा, एक गिरफ्तार; बेटियों को ससुराल छोड़ने आए थे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसिंघाना

सिंघाना में दो पक्षों में हिंसक झड़प, 8 घायल:बीच बचाव के लिए गए कॉन्स्टेबल का हाथ तोड़ा, एक गिरफ्तार; बेटियों को ससुराल छोड़ने आए थे

सिंघाना में दो पक्षों में हिंसक झड़प, 8 घायल:बीच बचाव के लिए गए कॉन्स्टेबल का हाथ तोड़ा, एक गिरफ्तार; बेटियों को ससुराल छोड़ने आए थे

सिंघाना : शादी के विवाद को लेकर ससुराल और पीहर पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए। इस दौरान झड़प में 8 लोग घायल हो गए। वहीं इस दौरान बीच बचाव करने गए एक पुलिसकर्मी का हाथ टूट गया। मामला झुंझुनूं जिले के सिंघाना थाना क्षेत्र का है। थाना अधिकारी राम सिंह यादव ने बताया- रविवार दोपहर को बेरला (सूरजगढ़) निवासी धर्मवीर थाने पहुंचा। जहां उसने बताया कि थाना क्षेत्र के गांव खानपुर में उनकी दो बेटियों की शादी हरीश और महेश के साथ हुई थी। दोनों ही उनकी बेटियों को रखना नहीं चाहते। उनका परिवार दोनों बेटियों को ससुराल छोड़ने आया है। इस पर उन्होंने झगड़ने की आशंका जताई और पुलिस से सहयोग मांगा।

वीडियो बना रहे कॉन्स्टेबल के हाथ पर मारी लाठी

थाना अधिकारी ने बताया-इस पर हेड कॉन्स्टेबल विकास लांबा, कॉन्स्टेबल सुशील कुमार और ड्राइवर कॉन्स्टेबल विकास कुमार को खानपुर गांव भेजा। पुलिस और लड़कियों के परिवार वाले गांव पहुंचे तो पहले से तैयार बैठे हरिश और महेश के परिवार वालों ने उन पर हमला कर दिया। हमले में बेरला निवासी प्रवीण, रामोतार, प्रियंका, पूनम, धर्मवीर, राजवीर, सावित्री और लालामांडी निवासी सुभाष घायल हो गए। इस दौरान ड्राइवर विकास कुमार ने घटना का वीडियो बनाने की कोशिश की तो आरोपियों ने हाथ पर लाठी से वार कर हाथ तोड़ दिया।

घटना के बाद आरोपी मौके से फरार

शाम 4 बजे मारपीट की सूचना पर सिंघाना थाना जाप्ता मौके पर पहुंचा। इस दौरान आरोपी से फरार हो गए। इसके बाद घायलों को सिंघाना के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्रवीण, सुभाष, प्रियंका, पूनम, धर्मवीर, राजवीर को झुंझुनूं रेफर कर दिया। वहीं दो घायलों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी।

एक आरोपी को किया गिरफ्तार

थाना अधिकारी ने बताया-आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने गांव में दबिश दी। इस पर बाजरे के खेत हरीश के पिता दुलीचंद को हिरासत में ले लिया है। वहीं अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

यह है मामला

खानपुर निवासी हरीश और महेश की शादी 6 साल पहले बेरला (सूरजगढ़) निवासी प्रियंका और पूनम के साथ हुई थी। आपसी विवाद होने के कारण डेढ़ साल पहले दोनों को छोड़ दिया था। इस दौरान हरीश के ससुराल पक्ष के लोगों ने समझाइश का प्रयास किया था, लेकिन वह उन्हें अपनाना नहीं चाहते थे। हरीश दिल्ली पुलिस ने कार्यरत है। वहीं महेश घर पर ही रहता है। आज भी पुलिस को लेकर बेरला से लोग समझाइश करने के लिए आए थे, कि उन पर हमला कर दिया गया।

Related Articles