[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं में पुलिस पर पत्थर बरसाने वाले 5 पकड़े:तीन महिलाएं भी गिरफ्त में, ठेके के सेल्समैन को छुड़ाने गया था जाब्ता


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़मंडावाराजस्थानराज्य

झुंझुनूं में पुलिस पर पत्थर बरसाने वाले 5 पकड़े:तीन महिलाएं भी गिरफ्त में, ठेके के सेल्समैन को छुड़ाने गया था जाब्ता

झुंझुनूं में पुलिस पर पत्थर बरसाने वाले 5 पकड़े:तीन महिलाएं भी गिरफ्त में, ठेके के सेल्समैन को छुड़ाने गया था जाब्ता

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन

मण्डावा : मण्डावा पुलिस ने सरकारी काम में बाधा डालने, पुलिसकर्मियों पर हमला करने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में दो पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं। यह घटना तब हुई जब पुलिस लाड़सर गांव में शराब ठेके पर बंधक बनाए गए एक सेल्समैन को बचाने गई थी। इस घटना के बाद पुलिस ने एक (FIR) दर्ज की। जांच और धरपकड़ अभियान के बाद, पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि इस मामले में कुछ अन्य नामजद और अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तलाश जारी है। पुलिस टीम में थानाधिकारी रामनिवास, रामपाल मीणा, मुलायम सिंह, और कॉन्स्टेबल सुरेंद्र कुमार, अनिल कुमार, पपेंद्र, राजेश कुमार, सरोज, और अनीता शामिल थे। विशेष भूमिका में कॉन्स्टेबल अनिल कुमार और आसूचना अधिकारी सुरेंद्र सिंह रहे।

ये हुए गिरफ्तार

  • सुरेंद्र सिंह तेतरवाल (43), निवासी लाडसर
  • सचिन कुमार (18), निवासी लाडसर
  • रजनीश (25), निवासी लाडसर
  • सुमन देवी (37), निवासी लाडसर
  • सुमन (38), निवासी लाडसर

यह थी घटना

20 अगस्त को पुलिस को सूचना मिली कि लाडसर में एक शराब ठेके के सेल्समैन को लगभग 15-20 पुरुषों और महिलाओं ने ठेके के अंदर बंद कर दिया है। सूचना मिलते ही थानाधिकारी रामनिवास पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और सेल्समैन को सुरक्षित बाहर निकाला। इसी दौरान, ठेके के बाहर मौजूद भीड़ ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। उन्होंने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की और उन पर पत्थर फेंके, जिससे पुलिसकर्मियों को चोटें आईं। इस हमले में सरकारी पुलिस वाहन 112 भी ईंटों और पत्थरों से क्षतिग्रस्त हो गया था।

Related Articles