[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

स्मार्ट मीटर के विरोध में उदयपुरवाटी बंद:कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली, सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

स्मार्ट मीटर के विरोध में उदयपुरवाटी बंद:कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली, सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

स्मार्ट मीटर के विरोध में उदयपुरवाटी बंद:कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली, सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

उदयपुरवाटी : झुंझुनूं के उदयपुरवाटी में बुधवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने स्मार्ट मीटर के विरोध में बंद का आह्वान किया। शहर में बंद का मिला-जुला असर देखने को मिला। विधायक भगवानाराम सैनी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता सुबह घूमचक्कर पर इकट्ठा हुए। वहां से रैली निकालकर नई मंडी, चुंगी नंबर तीन और जांगिड़ कॉलोनी होते हुए पांच बत्ती तक पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने दुकानदारों से विरोध में शामिल होने का आग्रह किया। रैली मुख्य बाजार से होते हुए शाकंभरी गेट पहुंची। फिर उपखंड कार्यालय गई। कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारे लगाए। तहसील कार्यालय में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इसमें स्मार्ट मीटर योजना को तुरंत बंद करने की मांग की गई।

बंद का मिला-जुला असर रहा।
बंद का मिला-जुला असर रहा।
स्मार्ट मीटर के विरोध में ज्ञापन सौंपा।
स्मार्ट मीटर के विरोध में ज्ञापन सौंपा।

ये रहे मौजूद

ज्ञापन देने वालों में विधायक भगवानाराम सैनी के साथ ब्लॉक अध्यक्ष बीएल सैनी, पार्षद राजेंद्र मारवाल, श्यामाराम सैनी, दिनेश ओलखा और महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष हंसा वर्मा, अजय तसीड़, मुकेश सैनी, मोहनलाल सैनी, विद्याधर सैनी, अंकित मौलाना, भगीरथमल सैनी, सुरेश कुमार, करणीराम इंद्रपुरा, भागीरथमल वर्मा, जमील कुरेशी, अमित सैनी, अमित अली कच्छावासमेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related Articles