[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मेहाडा के गोगाजी मेले में दूसरे, रोज भी बराबरी पर छुटी एक लाख 25 हजार रुपए की कुश्ती


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

मेहाडा के गोगाजी मेले में दूसरे, रोज भी बराबरी पर छुटी एक लाख 25 हजार रुपए की कुश्ती

मेहाडा के गोगाजी मेले में दूसरे, रोज भी बराबरी पर छुटी एक लाख 25 हजार रुपए की कुश्ती

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : डॉ अनिल शर्मा

शिमला : मेहाड़ा स्थित गोगाजी धाम में पुजारी सूबेदार अशोक गहलावत के सानिध्य में चल रहे तीन दिवसीय वार्षिक मेले के दूसरे दिन सोमवार को भी मन्दिर में भारी संख्या में श्रृद्धालुओं ने दर्शन किए तथा गठजोड़े व जडूले की जात दी। मेले में आस-पास के गांवों के अतिरिक्त सैकड़ो की संख्या में प्रवासी भी जात जडूले के लिए आते है। मेले में आए श्रृद्धालुओं ने विभिन्न दुकानो पर खरीदारी कर व मेले में लगे अलग-अलग प्रकार के झूलों का आनंद उठाया। मेले में मेहाड़ा पुलिस थाने का जाप्ता, मन्दिर समिति के कार्यकर्ता, स्थानीय स्वयं सेवक व नवयुवक मण्डल मेहाड़ा जाटूवास के कार्यकर्ता व्यवस्था में जुटे रहे।

मेहाडा जाटूवास ग्राम पंचायत की ओर से हुआ एक लाख 25 हजार रुपयों का कुश्ती दंगल- मेले के दूसरे दिन सोमवार को ग्राम पंचायत मेहाडा जाटूवास के सौजन्य से कुश्ती दंगल का आयोजन हुआ। फाइनल कुश्ती एक लाख 25 हजार रुपयों की बागोत (हरियाणा) के रेशम पहलवान व हाथरस (उत्तर प्रदेश) खली पहलवान के मध्य हुई जिसमें कुश्ती बराबर पर रही।इस मौके पर प्रधान मनीषा गुर्जर, पूर्व प्रधान मदन लाल गुर्जर, होशियार सिंह चौधरी, सरपंच इंदिरा देवी, उपसरपंच रोताश सैनी सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Related Articles