[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

काजड़ा के गोगाजी मेले में कुश्ती व लम्बी कूद विजेताओं को सरपंच मंजू तंवर ने किया सम्मानित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसूरजगढ़

काजड़ा के गोगाजी मेले में कुश्ती व लम्बी कूद विजेताओं को सरपंच मंजू तंवर ने किया सम्मानित

काजड़ा के गोगाजी मेले में कुश्ती व लम्बी कूद विजेताओं को सरपंच मंजू तंवर ने किया सम्मानित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन

सूरजगढ़ : सूरजगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के ग्राम काजड़ा में स्थित लोक देवता गोगा जी महाराज के प्राचीन मंदिर परिसर में आयोजित मेले में कुश्ती व लंबी कूद में विजय रहे खिलाड़ियों को सरपंच मंजू तंवर ने नगद राशि भेंट कर सम्मानित करते हुए कहा कि मेले लगना व मेलों में खेलकूद प्रतियोगिताएं होना हमारी प्राचीन संस्कृति रही है। जो खिलाड़ी विजेता रहे हैं वो सभी बधाई के पात्र हैं तथा जो खिलाड़ी विजेता नहीं बन सके वो खिलाड़ी अच्छी तैयारी के साथ मैदान में उतरें। इस मौके पर उप सरपंच राकेश कुमार भीम सिंह शेखावत दरिया सिंह बुडानिया, राजेश गुर्जर, प्रकाश मेघवाल, विनोद सोनी, भगवती प्रसाद चंदेलिया, सुमेर सिंह शेखावत,मनोज मेघवाल,शायर सिंह, युवा नेता रमेश गुर्जर, अक्षय शर्मा, किशन सिंह राजेश नागवान विकास जोशी, विकास मारवाल, रोशन नायक, चंद्रवीर बुडानिया, धर्मेन्द्र सिंह, श्रद्धानंद मुकेश शेखावत अमिलाल सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Related Articles