[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी रिट्रीट नेचर फार्म्स सोसाइटी, बिलवा के तत्वाधान पर निःशुल्क कैंप का आयोजन किया गया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेतड़ी रिट्रीट नेचर फार्म्स सोसाइटी, बिलवा के तत्वाधान पर निःशुल्क कैंप का आयोजन किया गया

खेतड़ी रिट्रीट नेचर फार्म्स सोसाइटी, बिलवा के तत्वाधान पर निःशुल्क कैंप का आयोजन किया गया

खेतड़ी : झुंझुनूं के स्पार हॉस्पिटल के द्वारा खेतड़ी रिट्रीट नेचर फार्म्स सोसाइटी, बिलवा के तत्वाधान पर निःशुल्क कैंप का आयोजन किया गया. इस कैंप में 155 के लगभग मरीजों को परामर्श देकर निःशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया. इस कैंप का आयोजन सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक किया गया.कैंप के दौरान झुंझुनू के प्रसिद्ध स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुनीता लांबा , गुर्दा व मूत्र रोग डॉ मुकेश बेनीवाल , शल्य चिकित्सक डॉक्टर सुनील सैनी, हड्डी जोड़ रोग डॉ दुष्यंत सोनी , व फिजिशियन डॉ नारायण दास ने अपनी सेवाएं दी. कैंप में लोगों को संक्रामक, हार्ट ,श्वास ,गुर्दा , पैट आंत आदि की बीमारियों के बारे में भी जागरूक किया गया. कैंप में आने वाले मरीज डॉक्टरों और स्टाफ के व्यवहार से काफी प्रभावित हुए. डॉ सुनीता लांबा ने महिलाओं और लड़कियों को बाँझपन व स्त्रीरोगों के बारे में जानकारी दी.

स्पार हॉस्पिटल के मैनेजर रामप्रसाद सैनी ने बताया कि इस तरह के चिकित्सा शिविरों का उद्देश्य समाज के हर वर्ग तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि आगे भी ऐसे शिविरों का आयोजन समय-समय पर किया जाएगा। यूनिट हेड पिनाक सैनी ने बताया कि इस तरह के निशुल्क कैंप अभी ओर लगाए जाएंगे जिससे जिले भर के लोगों को फायदा होगा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में शहरवासियों ने कैंप में पहुंचकर सेवाओं का लाभ उठाया। मरीजों और उनके परिजनों ने इस पहल की सराहना की और कहा कि इस प्रकार के आयोजन खासकर गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए बहुत उपयोगी हैं।

Related Articles