नानूवाली बावड़ी में डस्ट से भरा डंपर पलटा, तीन क्रेन से निकाला; फसल नुकसान पर मुआवजे की मांग
स्टेयरिंग फेल होने से खेत में पलटा डंपर, श्री सीमेंट नवलगढ़ से हरियाणा जा रहा था; घंटों मशक्कत के बाद निकला, यातायात ठप, यात्री परेशान

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत नानूवाली बावड़ी में गुरुवार को एक बड़ा हादसा टल गया। बंधा भीतर के पास डस्ट से भरा भारी-भरकम डंपर अचानक स्टेयरिंग फेल होने से अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे खेत में पलट गया। गनीमत रही कि घटना के समय सड़क पर कोई वाहन या पैदल यात्री नहीं था, वरना स्थिति भयावह हो सकती थी।
ग्रामीणों के अनुसार, डंपर श्री सीमेंट, नवलगढ़ से डस्ट भरकर हरियाणा की ओर जा रहा था। स्टेयरिंग फेल होने से वाहन बेकाबू होकर खेत में जा गिरा और गहराई तक धंस गया। हादसे के बाद डंपर को बाहर निकालने के लिए प्रशासन को तीन बड़ी क्रेनों की मदद लेनी पड़ी। करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद डंपर को बाहर निकाला जा सका।इस दौरान नानूवाली बावड़ी से जसरापुर जाने वाला मुख्य मार्ग पूरी तरह से बंद रहा। दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई और चालकों के साथ यात्रियों को भी घंटों इंतजार करना पड़ा, जिससे लोगों में आक्रोश देखने को मिला।खेत मालिक सीताराम ने बताया कि डंपर के पलटने से उसकी बाजरे की पूरी फसल बर्बाद हो गई। उन्होंने प्रशासन से फसल नुकसान का मुआवजा देने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग पर भारी वाहनों की तेज रफ्तार और तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटनाओं का खतरा हमेशा बना रहता है। उन्होंने प्रशासन से मार्ग पर गति-नियंत्रण संकेतक और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग दोहराई।