विश्व हिन्दू परिषद् एवं बजरंग दल, की बैठक आयोजित हुई
विश्व हिन्दू परिषद् एवं बजरंग दल, की बैठक आयोजित हुई

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : विश्व हिन्दू परिषद् एवं बजरंग दल झुन्झुनूॅ की जिला बैठक लावरेश्वर मन्दिर परांगण मे प्रांत मंत्री राधेश्याम के सानिध्य एवं जिलाध्यक्ष विनोद सिंघानिया के अध्यक्षता जिला मंत्री जयराज जांगिड के नेतृत्व में आयोजित की गई। प्रांत मंत्री राधेश्याम ने केन्द्रिय अखिल भारतीय परिषद् बैठक में प्रस्ताव आयोजित किया गया जिसमें संगठित हिन्दू, जनसंख्या का असंतुलन के बारे में विस्तार से बताया और कहा देश में हिन्दूओं को तोडने के लिए भ्रामक एवं कुठित प्रयास किया जा रहा है जिससे हिन्दुआंे में वापस में लडाई झगडा पैदा हो सके। हिन्दूओं की घट रही जनसंख्या में शोक जताकर सभी हिन्दूओं अपनी जनसंख्या बढाकर उसे संतुलन करने लिये प्रेरित किया तथा आगामी कार्यक्रम विहिप स्थापना दिवस, अखण्ड भारत दिवस, गोपाष्टमी, गीता जयंती, धर्म रक्षा दिवस, सामाजिक समरसता दिवस एवं रामोत्सव के कार्यक्रम हर खण्ड प्रखण्ड करने का आग्रह किया।
इस मौके पर बजरंग दल जिला संयोजक सुशील प्रजापति, जिला कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र केडिया, जिला गौरक्षा प्रमुख श्याम सुन्दर शर्मा, जिला विधि प्रमुख पंकज बावलिया, उदयपुरवाटी प्रखण्ड उपाध्यक्ष बृजलाल, नगर अध्यक्ष अशोक सैनी, सेवा प्रमुख श्याम सुन्दर पाटोदिया, नगर संयोजक प्रवीण शर्मा, मिलन केन्द्र प्रमुख सोनू कुमावत, तोलाराम शर्मा, मोनू भार्गव, नरेन्द्र कुमावत आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहें।