जिला महामंत्री दहिया का झुंझुनूं और चिड़ावा में मनाया जाएगा जन्मदिवस
जिला महामंत्री दहिया का झुंझुनूं और चिड़ावा में मनाया जाएगा जन्मदिवस

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : लोकप्रिय भाजपा युवा नेता, पिलानी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रहे राजेश दहिया के जन्मदिवस पर 16 अगस्त को झुंझुनूं जिले भर में आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम। झुंझुनूं जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक मनाया जायेगा जन्मदिवस। दहिया के जन्मदिवस के अवसर पर 16 अगस्त सुबह 10 बजे अम्बेडकर पार्क झुंझुनूं में एवं शाम 3:30 बजे सोमरा मेंरीज़ गार्डन, सूरजगढ़ बायपास रोड, चिड़ावा में मातृशक्ति स्वावलंबन समारोह एवं एक पेड़ मां के नाम पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित होगा।
साथ ही अपने जन्मदिवस पर चिड़ावा व झुंझुनूं दोनों जगह जरूरतमंद बेरोजगार विभिन्न महिलाओं को सिलाई मशीन वितरण करेंगे तथा उन महिलाओ को सिलाई संबंधित ट्रेनिंग देकर आत्मसंबल प्रदान करेंगे।
साथ ही दहिया के जन्मदिवस के अवसर पर पिलानी विधानसभा के प्रत्येक गांव में कार्यकर्ताओं द्वारा एक पेड़ मां के नाम पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। युवा नेता राजेश दहिया ने अपील कर कहा है की आमजन अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर गरिमामई उपस्थित देकर आपके जनसेवक, आपके भाई, आपके बेटे राजेश दहिया को अपना अमूल्य आशीर्वाद देने अवश्य पधारे।
स्थान एवं समय: 16 अगस्त सुबह 10 बजे अम्बेडकर पार्क झुंझुनूं में एवं 16 अगस्त शाम 03:30 बजे सोमरा मैरिज गार्डन, सूरजगढ़ बाई पास रोड, चिड़ावा में आयोजित होगा।