रींगस में स्मार्ट मीटर और बिजली निजीकरण का विरोध:उपभोक्ता समिति ने निकाली रैली, एईएन को सौंपा ज्ञापन
रींगस में स्मार्ट मीटर और बिजली निजीकरण का विरोध:उपभोक्ता समिति ने निकाली रैली, एईएन को सौंपा ज्ञापन

रींगस : रींगस में बिजली उपभोक्ता संघर्ष समिति ने बुधवार को स्मार्ट मीटर और बिजली के निजीकरण के खिलाफ प्रदर्शन किया। समिति ने मिल तिराहे से आक्रोश रैली निकाली। रैली मुख्य मार्गों और बाजारों से होते हुए बिजली निगम सहायक अभियंता कार्यालय तक पहुंची।
प्रदर्शनकारियों ने सहायक अभियंता अश्विनी कुमार मीणा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। एडवोकेट सीताराम पावंडा ने कहा कि वर्तमान बिजली मीटर सही काम कर रहे हैं। उन्होंने स्मार्ट मीटर से उपभोक्ताओं को होने वाले नुकसान की चिंता जताई। उन्होंने बताया कि बैलेंस नहीं होने पर मोबाइल की तरह बिजली बंद हो जाएगी।

समिति प्रवक्ता केसाराम धायल ने ज्ञापन में पांच प्रमुख मांगें रखीं। स्मार्ट मीटर न लगाना और बिजली का निजीकरण रोकना मुख्य मांगें हैं। साथ ही क्षतिग्रस्त बिजली पोल बदलने, अघोषित कटौती बंद करने और बिजली बिल दो माह में जारी करने की मांग की गई।

समिति ने आगामी आंदोलन की रूपरेखा भी तैयार की है। 16 से 31 अगस्त तक हस्ताक्षर अभियान चलेगा। सितंबर में बड़े आंदोलन की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। धरने की अध्यक्षता पूर्व सरपंच गोपाल सिंह बाजिया ने की। कार्यक्रम में कॉमरेड सुभाष नेहरा, कांग्रेस नेता सूरज्ञान धाबाई समेत क्षेत्र के कई प्रमुख लोग मौजूद रहे।