अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष पर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मैं कार्यक्रम आयोजित हुआ
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महेश बसावतिया रहे उपस्थि

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : हनुतपुरा अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष पर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मैं कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल प्रधाना ध्यापक राकेश कुमार ने की। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महेश बसावतिया ने कहा कि यह स्कूल झुंझुनूं जिले में एक ऐसा स्कूल है जिसकी पेंटिंग एक रेलगाड़ी के डिब्बे की तरह की गई है जैसे की रेल पटरी पर खड़ी हो। उन्होंने बताया राष्ट्रीय युवा दिवस पर राष्ट्र निर्माण के लिए युवा सशक्तिकरण इसका उद्देश्य है युवाओं को राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका को समझने और उसमें सक्रिय रूप से योगदान करने के लिए प्रेरित करते हुए यह दिवस स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष में मनाया जाता है उनकी शिक्षाओं और विचारों के बारे में युवाओं तक पहुंचाने का प्रयास किया गया कार्यक्रम का संचालन शिक्षाविद श्यामसुंदर शर्मा लालपुर ने किया। इस अवसर पर सुमित्रा सिंह श्रीमती सुमन सुश्री सरिता श्री विनोद कुमार जी अध्यापक आदि उपस्थित रहे।