[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कालिका पेट्रोलिंग यूनिट का सराहनीय कार्य, 2 घंटे में परिजनों से मिलाई लावारिस बालिका


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

कालिका पेट्रोलिंग यूनिट का सराहनीय कार्य, 2 घंटे में परिजनों से मिलाई लावारिस बालिका

कालिका पेट्रोलिंग यूनिट का सराहनीय कार्य, 2 घंटे में परिजनों से मिलाई लावारिस बालिका

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : पुलिस थाना कोतवाली अंतर्गत कालिका पेट्रोलिंग यूनिट ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र दो घंटे में लावारिस मिली 3 वर्षीय बालिका को उसके परिजनों से मिलवा दिया। पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजावत व वृताधिकारी वीरेंद्र कुमार शर्मा (RPS) के सुपरविजन में, थानाधिकारी हरजिंद्र सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।

कालिका पेट्रोलिंग टीम  म.कानि. संगीता (1127), रश्मि (1098), बबीता (532) और सरोज (1301) गश्त के दौरान नेहरू मार्केट पहुंची, जहां करीब 3 साल की बच्ची पिछले एक-दो घंटे से रोते हुए लावारिस हालत में घूम रही थी। टीम बच्ची को साथ लेकर थाना कोतवाली पहुंची और उसके परिजनों की तलाश शुरू की।

काफी प्रयासों के बाद पता चला कि बच्ची का नाम जानवी है, जो रिंकी पत्नी वीर सिंह, निवासी बदनपुर, सरावन (जालौन, उत्तर प्रदेश) की पुत्री है, जो वर्तमान में फौज का मोहल्ला, झुंझुनूं में रह रही है। इसके बाद बच्ची को सकुशल उसके माता-पिता के सुपुर्द किया गया। पुलिस की इस त्वरित और संवेदनशील कार्रवाई की सराहना स्थानीय लोगों ने की।

Related Articles