कॉर्पोरेट जगत में बजट व वित्तीय रणनीति तय करेंगे चिड़ावा के युवा
कशिश बाछुका और पुनित ककरानिया ने सीएमए परीक्षा पास कर बढ़ाया कस्बे का मान

चिड़ावा : कस्बे के दो होनहार युवाओं ने कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट (CMA) परीक्षा उत्तीर्ण कर चिड़ावा का नाम रोशन किया है। व्यापार मंडल चिड़ावा के संरक्षक रघुवीरप्रसाद बाछुका की सुपौत्री कशिश बाछुका (पुत्री राकेश बाछुका) और वरिष्ठ व्यवसायी सज्जन ककरानिया के सुपौत्र पुनित ककरानिया (पुत्र रजनीकांत ककरानिया ‘पिंटू’) ने यह उपलब्धि हासिल की है।
सीएमए कोर्स वित्त, लेखा और प्रबंधन में विशेषज्ञता प्रदान करता है, जो कॉर्पोरेट जगत में लागत प्रबंधन, बजट नियोजन और वित्तीय रणनीति बनाने में अहम भूमिका निभाता है। विशेषज्ञों के अनुसार, हाल के वर्षों में इसकी मांग तेजी से बढ़ी है।
कशिश ने अपनी सफलता का श्रेय कठिन परिश्रम और परिवार के समर्थन को देते हुए कहा – “सीएमए की पढ़ाई चुनौतीपूर्ण थी, लेकिन शिक्षकों और माता-पिता के मार्गदर्शन से यह संभव हुआ। मेरा सपना है कि एक कुशल कॉस्ट अकाउंटेंट बनकर अपने कस्बे का नाम और ऊंचा करूं।”
वहीं पुनित ने इसे कॅरिअर की पहली सीढ़ी बताते हुए कहा – “यह मेरे लिए गर्व का क्षण है। भविष्य में कॉर्पोरेट क्षेत्र में योगदान देना चाहता हूं और युवाओं को इस प्रोफेशन के लिए प्रेरित करूंगा।”
उनकी इस उपलब्धि पर पूर्व विधायक व रिटायर्ड आईएएस जेपी चंदेलिया, झंडीप्रसाद हिम्मतरामका, महेश मालानी, प्रो. केएम मोदी, दामोदरप्रसाद हिम्मतरामका, राजेश दहिया, राजेंद्र कोच, सुरेश भूकर, अनिल गुप्ता, राधेश्याम सुखाड़िया, राकेश सर्राफ, सुरेंद्र सैनी, मनीषा केडिया, नरेंद्र गिरधर, अमित सुशील गोयल, सीए राहुल भीमराजका सहित कई गणमान्यों ने खुशी जताई।