चिड़ावा में सड़क पर सांड आने से बाइक दुर्घटनाग्रस्त:अपने गांव जा रहा युवक घायल, मंड्रेला रोड पर हुआ हादसा
चिड़ावा में सड़क पर सांड आने से बाइक दुर्घटनाग्रस्त:अपने गांव जा रहा युवक घायल, मंड्रेला रोड पर हुआ हादसा

चिड़ावा : चिड़ावा में सड़क पर अचानक सांड आने से बाइक अनियंत्रित होकर स्लिप गई। हादसे में बाइक सवार युवक घायल हो गया। हादसा मंड्रेला रोड पर मंगलवार को हुआ। मिली जानकारी के अनुसार गोवली निवासी श्याम सिंह बाइक से अपने गांव गोवली जा रहा था। इस दौरान मंड्रेला रोड पर श्योपुरा से एक किलोमीटर आगे अचानक सड़क पर सांड आ गया। जिससे बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ग्रामीणों ने तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचना दी। एंबुलेंस ड्राइवर बंटी और ईएमटी अंकित ने मौके पर पहुंचकर प्राथमिक उपचार दिया। घायल को चिड़ावा के उप जिला अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में डॉक्टर मनोज जानू और नर्सिंग स्टाफ कंचन, पार्वती नूनिया, सविता डांगी, कीर्ति ने तत्काल उपचार शुरू किया। समय पर मिले इलाज से युवक की जान बच गई। वर्तमान में युवक को वार्ड में भर्ती कर डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। स्थानीय लोगों के अनुसार, इस मार्ग पर बेसहारा पशुओं के कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं।