महेंद्र चंदवा बने झुंझुनूं जिला जूडो संघ के अध्यक्ष
महेंद्र चंदवा बने झुंझुनूं जिला जूडो संघ के अध्यक्ष

गुढ़ागौड़जी : जिला जूडो संघ झुंझुनूं के चुनाव रविवार को संपन्न हुए। चुनाव अधिकारी एडवोकेट धर्मेंद्र सिंह की उपस्थिति और जिला ओलंपिक संघ के ऑब्जर्वर खुशीराम गुर्जर की देखरेख में हुए इन चुनावों में सर्वसम्मति से महेंद्र चंदवा को जिलाध्यक्ष, आशुतोष कुमावत को सचिव और अजय सिंह शेखावत को कोषाध्यक्ष चुना गया। वहीं, बंनकट शर्मा को संघ का चेयरमैन बनाया गया।
कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए विशाल गुप्ता और शिव कुमार को उपाध्यक्ष, नेमीचंद जांगिड़ और अजय कुमावत को सहसचिव, जबकि प्रीतम सिंह, अनिल स्वामी, पुष्पेंद्र सिंह और नवीन कुमार को सदस्य पद पर निर्वाचित किया गया।
नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष महेंद्र चंदवा ने बताया कि ब्लॉक कार्यकारिणी के चुनाव अगस्त माह में कराए जाएंगे, जिनमें ब्लॉक स्तर पर जूडो की टीम तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिले में जूडो खेल के विकास और खिलाड़ियों की तैयारियों के लिए सभी सदस्य प्रतिबद्ध रहेंगे।
चुनाव के दौरान राकेश जाखड़, विजय ओला छावश्री, रोहिताश धोलाखेड़ा, विजय भाटीवाड़, अजय सिंह भोड़की सहित जूडो संघ के अन्य सदस्य मौजूद रहे।