पुजारी सेवक महासंघ रजि का महासम्मेलन सालासर में
पुजारी सेवक महासंघ रजि का महासम्मेलन सालासर में
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : पुजारी सेवक महासंघ रजि का शेखावाटी संभागीय महासम्मेलन सालासर स्थित मानसिह की धर्मशाला में 11 अगस्त को आयोजित होने जा रहा है । इस सम्मेलन को लेकर झुंझुनूं जिले के समन्वयक महेश बसावतिया ने बताया कि श्री श्री १००८ राजेंद्र दास महाराज, पीठाधीश्वर रेवासा धाम और श्री महाकाल उज्जैन के मुख्य पुजारी और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश गुरुजी सहित बहुत से विद्वान विख्यात पुजारी, महंत और विप्र “पुजारी सेवक महासंघ शेखावाटी महासम्मेलन” में सहभागिता करेंगे। इसको लेकर फलहारी बाबा आनन्द गीरी महाराज व झुंझुनूं संरक्षक वैध गुलज़ारी लाल शर्मा व जिलाध्यक्ष विनोद पुजारी के सानिध्य में महासम्मेलन को सफल बनाने को लेकर तैयारियां हो रही है बसावतिया ने बताया कि पुजारियों का यह महाकुंभ पुजारियों की दशा व दिशा तय करेगा । इस महासम्मेलन मे पधारे महान संतो के सानिध्य में पुजारियों की मांगो को लेकर मंथन होगा व आम सहमति से प्रस्ताव पारित कर सरकार के संज्ञान में लाया जाएगा ।