चंवरा पावरहाउस में स्थित बालाजी मंदिर में हवन, सवामणी प्रसाद और वृक्षारोपण 12 को
चंवरा पावरहाउस में स्थित बालाजी मंदिर में हवन, सवामणी प्रसाद और वृक्षारोपण 12 को

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : जेपी महरानियां
चंवरा : कस्बे के गुढा रोड़ मोरिंडा में स्थित पावर हाउस में हवन, सवामणी प्रसाद और वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन 12 अगस्त को किया जाएगा। विद्युत विभाग के टेक्नीशियन राजकुमार गुर्जर ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चंवरा पावरहाउस में स्थित बालाजी महाराज के मंदिर में मंगलवार को सुबह 9:15 बजे हवन किया जाएगा। इसके बाद 10:15 बजे वृक्षारोपण किया जाएगा। तत्पश्चात 11:15 बजे से उपस्थित श्रद्धालुओं को सवामणी प्रसाद वितरण किया जाएगा।